Dausa News: हाल ही में राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने साफ आदेश दिया था कि स्कूल में किसी तरह की गलत हड़कत बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. एक स्कूल में शर्मिंदा करने वाले मामले पर मदन दिलावर ने स्कूल के शिक्षकों को चेतावनी दी थी कि अगर कोई इस तरह का मामला होगा तो उन्हें बर्खास्त कर दिया जाएगा. इतना ही नहीं कानूनी कार्रवाई होगी ही साथ ही उनकी संपत्तियों पर बुलडोजर चलवाया जाएगा. शिक्षा मंत्री की कड़ी चेतावनी के बावजूद स्कूल के अध्यापक शर्मसार करने वाली घटनाओं को अंजाम देने में पीछे नहीं हट रहे हैं. अब नया मामला दौसा जिले से सामने आया है. जहां एक स्कूल अध्यापक ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की है.
दौसा जिले के भंडाना के सीनियर सेकेंडरी सरकारी विद्यालय के प्रिंसिपल ने अपने ही स्कूल के एक अध्यापक के खिलाफ बैड टच का मामला दर्ज करवाया है. बताया जा रहा है कि आरोपी शिक्षक पिछले कई दिनों से लड़कियों को गलत तरीके से छूने जैसी हरकतें कर रहा था.
छात्रा ने प्रिंसपल से की शिकायत
दौसा जिले का यह मामला अध्यापक की गरिमा को तार-तार करने वाला मामला है. जहा भंडाना के सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल ओम प्रकाश शर्मा को भंडाना की स्कूल की एक छात्रा ने शिकायत दी की रामकरण शर्मा नामक शिक्षक स्कूल की लड़कियों के साथ अनैतिक हरकतें करता है. लड़कियों की शिकायत मिलने के बाद प्रिंसिपल ओम प्रकाश शर्मा ने अपनी ही स्कूल के शिक्षक रामकरण शर्मा पर लड़कियों के साथ बेड टच करने का मामला दौसा के महिला थाने में दर्ज करवा दिया है.
शिक्षक रोज कर रहा था गंदी हरकतें
बताया जा रहा है कि महिला शिक्षिका बच्चों को गुड और बेड टच समझ रही थी. इसी दौरान वहां मौजूद लड़कियों ने बताया कि यदि गले से नीचे कोई पुरुष टच करें तो वह बेड टच की श्रेणी में आता है तो ऐसा हमारे साथ रोज होता है. उसके बाद शिक्षक रामकरण शर्मा पर छात्राओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले कई दिनों से लड़कियों के साथ बेड टच जैसी हरकतें कर रहा है.
मंगलवार को इस आरोपी शिक्षक की दरिंदगी से परेशान होकर एक लड़की ने शिक्षक के द्वारा किए गए बेड टच की शिकायत प्रिंसिपल को दी. इसके बाद प्रिंसिपल ने तुरंत मामले की गंभीरता को भागते हुए. महिला थाने में आरोपी शिक्षक रामकरण शर्मा के खिलाफ महिला थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया है. महिला थाने में छेड़छाड़ का मामला दर्ज होने के बाद अब इस मामले की जांच दौसा डिप्टी एसपी कालूराम मीणा को सौंप दी गई है.
वहीं, इस मामले में देर रात तक किसी तरह की गिरफ्तारी नहीं हुई है.स हालांकि आरोपी अध्यापक रामकरण शर्मा को जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी घनश्याम मीणा द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः शिक्षक और RSS प्रचारक से परेशान किसान परिवार कर रहा इच्छा मृत्यु की मांग, जानें पूरा मामला