
Rajasthan News: राजस्थान के अफीम काश्तकारों द्वारा फसल वर्ष 2024-25 के दौरान उगाई गई अफीम उपज के खरीद का काम एक अप्रैल से शुरू होने जा रहा है, जिसमें अफीम गोंद और बिना चीरा लगाए अफीम डोडा यानी की CPS दोनों शामिल है. उप नारकोटिक्स आयुक्त कोटा नरेश बंडल ने बताया कि आजादी के बाद से राजस्थान में अफीम की खेती के नियन्त्रण और अफीम फसल खरीद का काम भारत सरकार द्वारा स्थापित नोडल एजेन्सी केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा किया जाता रहा है.
13 हजार 600 काश्तकारों से होगी खरीद
यह काम केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा जिला अफीम अधिकारी कार्यालयों के अन्तर्गत स्थापित 8 अफीम कृषि प्रभागों भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ के प्रथम, द्वितीय व तृतीय खण्ड, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ प्रथम और द्वितीय के जरिए किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस साल अफीम फसल खरीद के लिए जिला बारां, भीलवाड़ा, झालावाड़, कोटा में एक-एक, जिला-प्रतापगढ़ में 2 और जिला- चित्तौड़गढ़ में तीन अफीम तौल और खरीद सेन्टर बनाए गए है. जिसमें लगभग 28 हजार 500 काश्तकारों से अफीम गोंद उपज और लगभग 13 हजार 600 काश्तकारों से बिना चीरा लगा अफीम डोडा (सीपीएस) उपज की खरीद की जाएगी.
5 अप्रैल से होगी अफीम गोंद की खरीद
अफीम गोंद खरीद का काम, चित्तौड़गढ़ प्रथम, द्वितीय, तृतीय खण्ड के काश्तकारों से एक अप्रैल से, प्रतापगढ द्वितीय खण्ड, भीलवाड़ा के काश्तकारों से 2 अप्रैल से, प्रतापगढ़ प्रथम और झालावाड़ के काश्तकारों से 3 अप्रैल से शुरू होगा.
कोटा प्रभाग के अन्तर्गत, रामगंज मण्डी तहसील के काश्तकारों से अफीम गोंद खरीद का काम 5 अप्रैल से, रामगंजमण्डी केन्द्र पर और अन्य सभी काश्तकारों से 12 अप्रैल से छीपाबडोद केन्द्र पर शुरू किया जाएगा.
बिना चीरा लगाएं अफीम डोडा का तौल 8 अप्रैल से
काश्तकारों से बिना चीरा लगा अफीम डोडा (सीपीएस) उपज की खरीद का काम झालावाड़ में 8 अप्रैल चित्तौड़गढ़ द्वितीय खण्ड में 11 अप्रैल से, प्रतापगढ़ प्रथम खण्ड में 12 अप्रैल से, प्रतापगढ़ द्वितीय खण्ड में 13 अप्रैल से, चित्तौड़गढ़ प्रथम एवं तृतीय खण्ड में 15 अप्रैल से, भीलवाडा में 16 अप्रैल से शुरू होगा.
कोटा प्रभाग के अन्तर्गत, रामगंज मण्डी तहसील के काश्तकारों से बिना चीरा लगा अफीम डोडा अर्थात सीपीएस का काम 6 अप्रैल से, रामगंजमण्डी केन्द्र पर तथा अन्य सभी काश्तकारों से 17 अप्रैल से छीपाबडोद केन्द्र पर शुरू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- सरकारी भूमि पर कब्जे को लेकर आपस में भिड़े लोग, जमकर चले लाठी-डंडे, 9 घायल