National-Level Skater: वर्तमान दौर में जहां बच्चे मोबाइल व टीवी पर कार्टून देखने की जिद्द करते हैं, यही नहीं बच्चे नए-नए वीडियोज व रिल्स बनाने का काम करते है. जहां एक तरफ बच्चे आज के समय मे बढ़ते प्रचलन में खेलो से दूर होते जा रहे है.वहीं पाली के पनव बोहरा इन सभी से काफी दूर है. मोबाइल, टीवी व इंटरनेट से पनव का कोई सरोकार नहीं है. मात्र 6 साल की उम्र में पनव को जुनून है तो बस स्केटिंग करने का जिसके लिए पनव सुबह 3 बजे उठकर दौड़ लगाने के साथ शारीरिक व्यायाम करता है. पनव जब पहियों को पैरों में बांधकर मैदान में उतरता है और दौड़ लगाता है तो हर कोई बस देखता रह जाता है.
बेटे की उड़ान में मां ने किया पंखो का काम
मात्र 6 साल की उम्र में पनव ने स्केटिंग के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर परचम फहराया. पनव की उड़ान में मां श्रुति बोहरा ने पंखों का काम किया और अपने बेटे को ऊंची उड़ान भरने में काफी सहयोग किया. उसकी मां श्रुति बोहरा ने जो पनव की दिनचर्या से किसी भी प्रकार से लापरवाही नहीं करती, सर्दी हो या गर्मी या बरसात श्रुति बोहरा सुबह 3 बजे उठकर पनव के साथ दौड़ लगाती है. यही नहीं हर छोटी से छोटी चीज का ख्याल रखती है.
पनव की मां श्रुति बोहरा का कहना है कि मोबाइल भी वे जरूरत होने पर ही उपयोग करती हैं. इससे पनव को भी उसकी आदत नहीं लगी. पनव को मोबाइल पर कभी-कभार मोटिवेशनल स्पीच जरूर दिखाई जाती है. ताकि वह और मन लगा के अपनी उड़ान को ऊंची कर सके.
यही नहीं पनव के पिता ऋषि बोहरा भी उसके साथ बच्चे को आगे बढ़ाने में पूरा सहयोग करते हैं. वह कहती है कि यदि माता-पिता ध्यान दें तो हर बच्चे को एक नई दिशा देकर ऊंचाइयां पर पहुंचा सकते हैं.
अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने की तैयारी
वर्तमान में पनव अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेलने की चाह के साथ जीत हासिल करने के लिए तैयारी शुरू कर ली है, जिसके लिए पनव लगातार सुबह जल्दी उठकर मेहनत कर रहा है. इसके लिए पनव को डाइट के अनुसार खाना दिया जा रहा है. वहीं प्रतिदिन 8 किलोमीटर की दौड़ भी लगाता है. स्केटिंग के साथ पनव को प्यानो बजाना, पढ़ाई करना और भाषण देना भी बेहत पसंद है.
पनव की अब तक उपलब्धियां
स्पीड स्केटिंग में मैसूर में नेशनल में हिस्सा लिया फाइनल में जगह दर्ज की.
जयपुर 2024 में आयोजित 600 व 200 मीटर रेस में गोल्ड जीता. दोनों ही प्रतियोगिता एक ही दिन आयोजित हुई. प्रदेश में 1st रेंक
स्टेट पर आयोजित बीकानेर 2023 में एक सिल्वर, एक बॉज जीता.
दिसंबर 2023 में चेन्नई में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पनव 9वें स्थान पर रहा था.
सीबीएससी में जोनल मध्यप्रदेश, राजस्थान व गुजरात मे अंडर 9 में टॉप 8 में रहा.
पनव की दिनभर की दिनचर्या
श्रुत्ति बोहरा सुबह 2:45 बजे उठती और पनव को 3:20 बजे जगाती है.
उसे डाइट चार्ट के अनुसार खाने की सामग्री देती है. इसके बाद वह करीब 8 किमी की रनिंग करता है.
रनिंग के बाद वह स्कूल जाता है. वहां से लौटने के बाद फिर रनिंग करता है.
पनव खेल के साथ एज्युकेशन में भी अव्वल है. वह मोबाइल पर बड़े खिलाडियों आदि के वीडियो जरूर देखता है वह भी कभी कबार जिससे उनकी तरह मेहनत कर आगे बढ़ सके.
ये भी पढ़ें- राजस्थान: नए साल पर सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, भजनलाल सरकार ने तबादले पर लगी रोक हटाई