
Rajasthan Paper Leak: राजस्थान में पिछले कुछ दिन से पेपर लीक मामले में एसओजी की ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है. एसओजी की टीम कभी एसआई भर्ती परीक्षा से जुड़े मामले में एक्शन ले रही है तो कभी वन रक्षक भर्ती पेपर लीक में गिरफ्तार की जा रही है. अब राजस्थान एटीएस और एसओजी के एडीजी विजय कुमार सिंह (VK) ने बड़ा बयान दिया है. बीके सिंह ने कहा कि अभी भी 500-1000 लोग ऐसे हैं, जिन्हें कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है.
एसपी के साथ की बैठक
दरअसल, एटीएस और एसओजी एडीजी रविवार को जालोर दौरे पर थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एडीजी ने कहा कि आपराधिक घटनाओं की समीक्षा में बच्चियों के अपहरण, नशा और संपत्ति संबंधी अपराध जालोर की सबसे बड़ी समस्या है. कमोवेश पूरे राजस्थान में भी यहीं समस्याएं बरकरार हैं. जहां-जहां जो भी सुधार की जरूरत है, उसको लेकर हमने जिला पुलिस अधीक्षक और एसएचओ के साथ बैठक में चर्चा की है.
आरोपियों से लगातार पूछताछ
वहीं, पेपर लीक मामले पर एडीजी वीके सिंह ने कहा कि अभी भी 500 से 1000 लोग ऐसे हैं, जो कभी भी जेल जा सकते हैं. गिरफ्तार आरोपियों से लगातार पूछताछ हो रही है और नए नाम सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान में हुई REET, SI और अन्य परीक्षाओं के पेपरलीक कनेक्शन की गहराई से जांच की जा रही है. दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.
पेपर लीक नेटवर्क ही गहरी जड़ें
SOG चीफ ने साफ किया कि पेपरलीक नेटवर्क की गहरी जड़ें हैं और कई नामों का खुलासा होना बाकी है. इस मामले में जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं. राजस्थान सरकार और जांच एजेंसियां इस पूरे गिरोह को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही हैं.
यह भी पढे़ं-
Rajasthan: 'पर्ची ऊपर से आ गई, समझ सकते हैं क्या हुआ' किरोड़ी लाल मीणा ने फिर मचाया सियासी बवंडर
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.