विज्ञापन

Rajasthan: सागवान की लकड़ी की तस्करी में पुलिस और वन विभाग की मिलीभगत, सालों से नहीं हुआ है ट्रांसफर

सरकार ने वनों  की सुरक्षा एवं वनों में अवैध गतिविधियां रोकने के लिए वन विभाग बना रखा है. विडंबना है कि लकड़ तस्करी में पुलिस की तरफ से कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाती.

Rajasthan: सागवान की लकड़ी की तस्करी में पुलिस और वन विभाग की मिलीभगत, सालों से नहीं हुआ है ट्रांसफर
झालावाड़ में सागवान की तस्करी

Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ जिले का मनोहर थाना क्षेत्र इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में है. क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मध्य प्रदेश से सागवान की तस्करी और सागवान के अवैध भंडारण को लेकर मीडिया एवं सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं का बाजार गर्म है. लेकिन देखने वाली बात यह है कि जिम्मेदारों की तरफ से इस पूरे मामले में ना तो अब तक कोई कार्रवाई की गई है ना ही कुछ ऐसी पहल की जा रही है कि तस्करों और अवैध भंडारण करने वालों में डर पैदा हो. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इलाके में चलने वाले लकड़ी की तस्करी के अवैध धंधे को परवान चढ़ाने में वन विभाग, स्थानीय पुलिसकर्मियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मिली भगत की बात सामने आती है.

सब कुछ जानते हुए भी लाचार क्षेत्रीय वन अधिकारी

मनोहर थाना क्षेत्रीय वन कार्यालय को अवैध सागवान के भंडारण और इसकी तस्करी से संबंधित सभी जानकारियां हैं. इस बात की पुष्टि स्वंय क्षेत्रीय अधिकारी बातचीत के दौरान कर चुके हैं. उन्होंने कुछ आरा मशीनों के अवैध होने की बात को स्वीकार करते हुए, कार्रवाई की बात भी कही थी, लेकिन नतीजा सिर्फ शून्य है तथा वन विभाग के कारिंदों के सामने ही तस्करी और अवैध भंडारण का काम जारी है. 

स्थानीय पुलिस कर्मियों की मिली भगत

सरकार ने वनों  की सुरक्षा एवं वनों में अवैध गतिविधियां रोकने के लिए वन विभाग बना रखा है. किंतु पुलिस महकमा भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही के लिए अपने अधिकार रखता है. लेकिन विडंबना देखिए कि पुलिस की तरफ से कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई जाती. मनोहर थाना क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मी तस्करी और भंडारण की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने में है नाकाम साबित हुए हैं.

इसके अतिरिक्त मनोहर थाना, थाने में एक दो पुलिसकर्मी लंबे समय से जमे बैठे हैं, जो इस पूरे सिस्टम को चला रहे हैं, जिनको लेकर कई बार सवाल उठाते रहे हैं स्थानीय सूत्र बताते हैं कि ऐसे ही भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की लिस्ट और संरक्षण के कारण मनोहर थाना क्षेत्र में सागवान की अवैध तस्करी और भंडारण का काम धड़ल्ले से चल रहा है.

लकडी की तस्करी, अवैध भंडारण और अवैध कटाई को रोकने के लिए सरकार ने वन विभाग, पुलिस और प्रशासन को पूरे अधिकार दे रखे हैं, लेकिन यहां ऐसा लगता है कि तीनों ही विभाग कार्यवाही के लिए एक दूसरे का मुंह ताक रहे हैं, और इसी शीतलता का फायदा सागवान का अवैध काम करने वाले लोग जमकर उठा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान के पुलिसकर्मी करेंगे होली का बहिष्कार, कांस्टेबल से इंस्पेक्टर तक होली नहीं मनाने का फैसला

यह वीडियो भी देखेंः 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close