
Rajasthan News: राजस्थान के डीग में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत की खबर सामने आई. जहां विवाहिता की हत्या को छिपाकर दुर्घटना बता कर घर में ही उपलों के ढेर पर शव को जलाने की कोशिश की जा रही थी. वहीं जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस हरकत में आई और परिवार को अंतिम संस्कार करने से रोकने को कहा गया. लेकिन विवाहिता के ससुराल वाले उसकी लाश को लेकर श्मशान पहुंच गए और अंतिम संस्कार करने लगे. उसी वक्त वहां चार पुलिस वाले पहुंचे और अंतिम संस्कार रोकने की कोशिश की. लेकिन इस दौरान परिवार और ग्रामीण पुलिस वालों पर टूट पड़े.
चारों पुलिसकर्मियों पर लोग टूट पड़े और उनकी जमकर धुनाई कर दी. इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों के वर्दी फाड़ दी. उन्हें जमीन पर घसीटा और सभी मिलकर लात और घुसे बरसाने लगे. घटना का वीडियो भी अब वायरल हो रहा है.
राजस्थान के ककड़ा गांव में महिला का शव गुप्त तरीके से जलाने की कोशिश कर रही भीड़ ने पुलिस के साथ की मारपीट , सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ये वीडियो#Rajasthan | #ViralVideo pic.twitter.com/Kxp1DsJ2TB
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) September 17, 2025
पोस्टमर्टम के लिए अधजले शव को लाया गया
घटना के बारे में थाना अधिकारी महेंद्र शर्मा ने कहा, 'स्थिति तब बिगड़ गई जब ग्रामीणों ने पुलिस के साथ झड़प की और उनकी वर्दी फाड़ दी. इसके बाद अतिरिक्त पुलिसकर्मी भेजे गए और शव कब्जे में ले लिया गया. अधजले शव को बाद में पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के शवगृह ले जाया गया.' उन्होंने बताया कि महिला के पति, पति के माता-पिता, तीन भाइयों समेत आठ लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
थानाधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मियों पर हमले के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
शव को बटोरे में जलाने की कोशिश
खोह थाना अधिकारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव ककड़ा में सरला नाम की विवाहिता की हत्या कर दी गई है. शव को घर में ही बने एक बटोरे में जलाने की कोशिश की जा रही है. मृतका नगर थाना क्षेत्र के गांव रौनीजा की रहने वाली थी. उसकी शादी वर्ष 2005 में खोह थाना क्षेत्र के गांव ककडा निवासी अशोक के साथ हुई थी. मृतका की कोई संतान नहीं है.
मृतका सरला के भाई विक्रांत ने बताया शादी के बाद उसे बच्चे न होने की वजह से आए दिन प्रताड़ित और मारपीट करता था. इसके बाद हमने कई बार उन्हें गांव जाकर समझाया लेकिन कुछ दिन तक ठीक रहते थे. उसके बाद फिर वही मारपीट शुरू कर देते थे. आज उसने मेरी बहन को गोबर से बने बिटारा में जला दिया और दहा संस्कार करने लग गए. हमें इस बात का पता भी नहीं लगा. जब हमें पता लगा तो हम काकड़ा के लिए पहुंचे उससे पहले मेरी बहन के शव पुलिस डीग अस्पताल ले गई थी. मृतक सरला के दो भाई और तीन बहन हैं.
य़ह भी पढ़ेंः राजस्थान में एक ही चिता पर दो बेटों के साथ पिता का हुआ अंतिम संस्कार, पूरे गांव में मचा कोहराम