
Rajasthan News: मौत का दर्द किसी के लिए भी झेलना आसान नहीं है. परिवार के लोगों की मौत की खबर सुनकर किसी का भी कलेजा फट जाता है. वहीं जब एक ही चिता पर परिवार के तीन लोगों का अंतिम संस्कार हो तो यह पल झकझोर देने वाला होता है. कुछ ऐसा ही नजारा राजस्थान में देखने को मिला है. जहां जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के चौमूं में एक ही चिता पर दो बेटे और पिता का अंतिम संस्कार किया गया. इस घटना को देखकर घर में ही नहीं पूरे गांव में कोहराम मच गया.
दरअसल, जयपुर ग्रामीण के कालोडेरा इलाके में एक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में दो भाईयों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं जब दो बेटों की मौत की खबर सुनकर पिता का कलेजा फट गया. खबर सुनने के बाद पिता की भी मौत हो गई. यह मंजर काफी दर्दनाक था.
ट्रक से हुआ था एक्सीडेंट
कालोडेरा इलाके में रेनवाल मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी. वहीं बाइक पर सवार दो सगे भाई की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. वहीं सूचना मिलने पर कालोडेरा पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और चौमूं अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. दोनों भाइयों की पहचान लालचंद कुमावत और रामेश्वर कुमावत के रूप में की गई. जो हस्तेड़ा के रहने वाले थे. पुलिस घटना की जांच में जुटी है. लेकिन दूसरी ओर जब इस घटना की खबर परिवार को दी गई तो वहां कोहराम मच गया
पिता ने जब अपने दोनों बेटों की मौत की खबर सुनी तो उनकी मौत हो गई. पति दुर्गालाल कुमावत काफी समय से बीमार थे और अस्पताल में भर्ती थे. वह इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर सके और उनकी भी मौत हो गई.
एक ही चिता पर पिता और दोनों बेटों का अंतिम संस्कार
दोनों घटनाओं के बाद एक ही घर से तीन अर्थियां एक साथ निकली. वहीं जब चिता बनी तो दोनों बेटों के साथ पिता को भी एक साथ लिटाया गया. यह दृश्य सभी के लिए झकझोर देने वाला था. इस घटना से पूरे गांव में गमगीन माहौल है.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan: बच्चों से भरी टेंपो पलटने से 1 बच्ची की मौत... 11 बच्चे घायल, अस्पताल में मचा कोहराम