Rajasthan Politics: राजस्थान में 9 नए जिले और 3 संभाग खत्म होने के बाद कई प्रभारी मंत्रियों का जिला भी बदल गया है. मंगलवार को राजस्थान सरकार की तरफ से इसको लेकर आदेश भी जारी कर किया हुआ. 9 नए जिले खत्म होने के बाद जिलों और उनके प्रभारी मंत्रियों की लिस्ट में डिप्टी सीएम दिया कुमारी, प्रेमचन्द बैरवा, मदन दिलावर, मंजू बाघमार समेत कई मंत्रियों का जिला बदला गया है. वहीं, किरोड़ी लाल मीणा को उनके पुराने जिले का प्रभारी मंत्री के पद पर बरकरार रखा गया है, जबकि जोगाराम पटेल को जयपुर के अलावा दो
दिया कुमारी का जिला बदला
नई लिस्ट के मुताबिक, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को अजमेर के साथ ब्यावर जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है. पहले दिया कुमारी के पास अजमेर के साथ केकड़ी जिले का प्रभार था. वहीं, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को भीलवाड़ा और राजसमंद का जिला प्रभारी नियुक्त किया गया, जबकि पहले उनके पास चित्तौड़गढ़, राजसमंद और प्रतापगढ़ की जिम्मेदारी थी. गजेंद्र सिंह अब बीकानेर और जैसलमेर ज़िले के प्रभारी होंगे. कर्नल राज्यवर्धन सिंह रौठाड़ के पास सिर्फ एक जिला दौसा का प्रभार है.
किरोड़ी लाल कहां के प्रभारी
जोधपुर ग्रामीण जिला खत्म होने के बाद मदन दिलावर के पास अब जोधपुर और फलौदी की जिम्मेदारी है. कन्हैया लाल चौधरी अपने पुराने जिले नागोर और डीडवाना-कुचामन में ही बरकरार है. इसके अलावा डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के पास भी पुराने जिले का ही प्रभारी है. नई लिस्ट में किरोड़ी लाल मीणा को पहले की तरह ही अलवर, खैरथल-तिजारा जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है. जवाहर सिंह बेढम के पास भी करौली और धौलपुर का प्रभार है.
जोगाराम पटले जयपुर के प्रभारी मंत्री
संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल के पास जयपुर जिले की जिम्मेदारी है, जबकि सुरेश सिंह रावत के पास भरतपुर और डीग का प्रभार है. वहीं, झाबर सिंह खर्रा के जिले में बदलाव करते हुए अब पाली जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है, पहले उनके पास पाली और ब्यावर जिले की जिम्मेदारी थी.
हीरालाल नागर के पास पहले की तरह टोंक और बूंदी जिले का प्रभार बरकरार है. इसके अलावा, अविनाश गहलोत के पास चूरू और झुंझुनूं, सुमित गोदारा के पास गंगानगर और हनुमानगढ़, जोराराम कुमावत के पास बाड़मेर और बालोतरा, बाबूलाल खराड़ी के पास बांसवाड़ा और डूंगरपुर, हेमंत मीणा के पास उदयपुर और सलूम्बर जिले का प्रभार है.
यह भी पढ़ें- राजेंद्र गुढ़ा समेत 80 लोगों पर दर्ज हुआ FIR, थानाधिकारी की शिकायत पर ही हुआ मामला दर्ज