Rajasthan Politics: सोमवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ डूंगरपुर के दौरे पर रहे. इस दौरान भजनलाल ने प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के साथ चौरासी में एक आदिवासी परिवार के केलूपोश घर पहुंचे. वहां पर उन्होंने खाट पर बैठकर चाय पी. इसके अलावा सीएम ने परिवार के छोटे बच्चों को चॉकलेट बांटी और घर के मंदिर में पूजा अर्चना की.
इस दौरान उन्होंने आदिवासी परिवार के सदस्यों से परिवार के साथ साथ सरकार के कामकाज, क्षेत्र की समस्याओं और विकास कार्यों के संबंध में संवाद भी किया. मुख्यमंत्री भजनलाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आदिवासी परिवार के लोगों से मुलाकात की तस्वीरें शेयर की.
जिसमें उन्होंने लिखा कि केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी आदिवासी परिवार के घर जाकर उनके साथ चाय का आनंद लिया.
सीएम ने कहा कि क्षेत्र में विकास योजनाओं को लेकर सार्थक चर्चा की. इस दौरान सीएम ने परिवार के लोगों से बच्चो को शिक्षा दिलाने के लिए प्रेरित किया. वही इसके बाद सीएम रवाना हो गए. इधर सीएम के एक आदिवासी के घर पहुंचने पर संबंधित परिवार ने खुशी जताई.
यह भी पढ़ें-
जयपुर में बोले सांसद इमरान मसूद, वक्फ संशोधन के नाम पर मुसलमानों की ज़मीन छीनने की साजिशकी जा रही है