
Rajasthnan: राजस्थान में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) के बीच एक बार फिर जुबानी जंग छिड़ गई है. पिछले महीने झालावाड़ में एक सरकारी स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत होने के बाद से ही दोनों नेता एक-दूसरे पर आक्रामक हो रहे हैं. मदन दिलावर ने स्कूलों की जर्जर हालत के लिए अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली पूर्व कांग्रेस सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया था. वहीं गोविंद सिंह डोटासरा ने शिक्षा मंत्री दिलावर पर प्रहार करते हुए आरोप लगाया था कि उनकी प्राथमिकता शिक्षा में सुधार है ही नहीं. उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षा मंत्री डेढ़ साल से पेड़ लगाने में मस्त हैं और गंभीरता की कमी की वजह से स्कूलों की ये दुर्दशा है.
स्कूटी योजना बंद करने पर तकरार
इसके बाद दोनों नेताओं के बीच टॉपर छात्राओं को स्कूटी देने की योजना बंद करने को लेकर तकरार हो रही है. राजस्थान सरकार ने कांग्रेस राज में शुरू की गई इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी पुरस्कार योजना को बंद कर नए नाम से शुरू किया है. नई पद्माक्षी पुरस्कार योजना के तहत टॉपर लड़कियों को अब पुरस्कार के तौर पर नकद राशि देने की घोषणा की गई है.
इस फैसले के बाद गोविंद सिंह डोटासरा ने सरकार की आलोचना की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "भाजपा सरकार का ये निर्णय सिर्फ एक योजना की कटौती नहीं है, बल्कि बालिका शिक्षा और बेटियों के सपनों पर सीधा हमला है."
भाजपा सरकार का ये निर्णय सिर्फ एक योजना की कटौती नहीं है, बल्कि बालिका शिक्षा और बेटियों के सपनों पर सीधा हमला है।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) August 2, 2025
कांग्रेस सरकार ने मेधावी बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए स्कूटी योजना शुरू की, ताकि बेटियां शिक्षा में आगे बढ़ सकें, उनका मनोबल बढ़ें और दूर-दराज़ क्षेत्रों में… pic.twitter.com/KR1T8APzFD
'डोटासरा आचरण से बेईमान'
उनके आरोप के बाद मदन दिलावर ने भी कांग्रेस नेता पर हमला बोला. उन्होंने मीडिया से कहा,"डोटासरा जी मेरे अच्छे मित्र हैं, लेकिन आचरण से बेईमान हैं. मैं उन्हीं से पूछना चाहता हूं कि क्या 2021 से उन्होंने स्कूटी दी थी? साइकिलें दी थीं? क्या टैबलेट दिए थे? भजनलाल सरकार ने 86 हज़ार टैबलेट दिए, साढ़े 10 हज़ार साइकिलें दीं."
'दिलावर बस मंत्री बने रहें'
दूसरी ओर गोविंद सिंह डोटासरा से जब एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में मदन दिलावर की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो डोटासरा ने हाथ जोड़कर तंज कसते हुए कहा," भगवान उनको लंबी उम्र दें. वो इसी तरह से शिक्षा मंत्री बने रहें, इसी तरह से चलते रहें, तो हमें तीन चौथाई बहुमत मिलने से कोई नहीं रोक सकता."
ये भी पढ़ें-: 'डिनर का वादा, दुष्कर्म की वारदात', बीकानेर में विदेशी महिला के साथ हुआ हैवानियत का खेल!