विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2025

Rajasthan Politics: हनुमान बेनीवाल की पत्नी को हराने वाले रेवंत राम डांगा को मिला वसुंधरा राजे का आशीर्वाद, पूर्व CM बोलीं- मदद से पीछे नहीं हटेगा

Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में हनुमान बेनीवाल के किले को ढहाने वाले भाजपा नेता रेवंत राम डांगा को वसुंधरा राजे का आशीर्वाद मिला है. शनिवार को नागौर पहुंचीं वसुंधरा राजे ने सार्वजनिक मंच से रेवंत राम डांगा की तारीफ की.

Rajasthan Politics: हनुमान बेनीवाल की पत्नी को हराने वाले रेवंत राम डांगा को मिला वसुंधरा राजे का आशीर्वाद, पूर्व CM बोलीं- मदद से पीछे नहीं हटेगा
नागौर में रेवंत राम डांगा के साथ वसुंधरा राजे.
ndtv

Vasundhara Raje Nagaur Visit: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की कद्दावर नेता वसुंधरा राजे इन दिनों राजस्थान के अलग-अलग जिलों का दौरा कर रही हैं. बीते दिनों जोधपुर और जालौर का दौरा करने के बाद शनिवार को वो नागौर पहुंचीं. जहां भाजपा के स्थानीय नेता और विधायकों ने गर्मजोशी से वसुंधरा राजे का स्वागत किया. इस दौरान खीवंसर विधानसभा उपचुनाव में हनुमान बेनीवाल को पत्नी कनिका को हराने वाले भाजपा नेता रेवत राम डांगा भी मौजूद रहे. रेवंत राम डांगा ने न केवल वसुंधरा राजे का जोरदार स्वागत किया, बल्कि पूरे दौरे के दौरान वो उन्हीं के साथ थे. 

वसुंधरा राजे ने रेवंत राम डांगा को बताया अच्छा नेता

इस दौरान नागौर दौरे पर पहुंचीं वसुंधरा राजे ने एक जनसभा को भी संबोधित किया. जिसमें उन्होंने रेवंत राम डांगा की तारीफ भी की. वसुंधरा राजे ने रेवंत राम डांगा को अच्छा नेता बताया. उन्होंने जनसभा में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपने एक सभी आदमी का चुनाव किया है. मुझे पूरा भरोसा है कि ये आप लोगों की मेहनत और अपनी मेहनत से मदद में पीछे नहीं हटेगा. 

वसुंधरा के नागौर पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

वसुंधरा राजे के नागौर आने पर रेवंत राम डांगा ने भी उनकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए. रेवंत राम डांगा ने लिखा- आप रो खूब खूब अभिनंदन सा! आज रूप रजत चौराहा, खींवसर पर भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुधंरा का भव्य स्वागत किया. उन्होंने खींवसर की जनता के साथ संवाद करते हुए क्षेत्र के विकास एवं कल्याण के लिए भाजपा की प्रतिबद्धता को दोहराया।

इस दौरान किसान आयोग के अध्यक्ष सी.आर. चौधरी, ओसियां विधायक भैराराम जी सियोल, भाजपा जिलाध्यक्ष रामनिवास जी सांखला, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कानाराम जी पालियाल सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे. 

खींवसर की जनता का स्नेह ही मेरी ताकतः रेवंत राम डांगा 

रेवंत राम डांगा ने आगे लिखा कि खींवसर की जनता का विश्वास और स्नेह ही मेरी ताकत है. क्षेत्र के विकास, जनकल्याण और खुशहाली के लिए मैं सदैव समर्पित हूं. खींवसर की जनता ने हमेशा मुझे स्नेह और समर्थन दिया है, और मैं सदैव उनके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा. जय वीर तेजाजी!

कनिका को हराकर बेनीवाल की पार्टी को दिया था झटका

मालूम हो कि पिछले साल हुए उपचुनाव में रेवंत राम डांगा ने खींवसर विधानसभा सीट पर हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका को हराकर सालों से काबिज उनके गढ़ को ढहा दिया था. रेवंत राम डांगा इस जीत के अपने क्षेत्र में खासे सक्रिय है. रेवत राम की जीत ने हनुमान बेनीवाल की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को राजस्थान विधानसभा में जीरो पर दिया है.

यह भी पढ़ें - Rajasthan Politics: वसुंधरा राजे और रविंद्र सिंह भाटी की मुलाकात ने बढ़ाई राजस्थान की सियासी सरगर्मी, जानें मायने

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close