विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 11, 2023

सचिन पायलट पर राजेंद्र राठौड़ ने किया तीखा हमला, बोले, 'कांग्रेस में जिसे नकारा और निकम्मा कहा जाता है, वही पायलट हैं'

पायलट पर हमला करते हुए राठौड़ ने कहा, यह जो आरपीएसी में भ्रष्टाचार की बात करते है और भ्रष्टाचार के खिलाफ अजमेर से जयपुर तक यात्रा निकालते है पर CWC के मेम्बर बनते ही उनकी आवाज बंद हो जाती है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस बार टोंक में भी राजनीति करवट बदलेगी.

Read Time: 3 min
सचिन पायलट पर राजेंद्र राठौड़ ने किया तीखा हमला, बोले, 'कांग्रेस में जिसे नकारा और निकम्मा कहा जाता है, वही पायलट हैं'
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (फाइल फोटो)

जिले में बुधवार को भाजपा संगठन की एक बैठक में भाग लेने पंहुचे नेता प्रतिपक्ष ओर भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ ने सचिन पायलट पर जमकर हमला बोला. इस बैठक टोंक जिला प्रभारी रमेश बिधुड़ी भी उनके साथ मौजूद रहे. बैठक से पहले मीडिया से बात करते हुए राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की शर्मनाक हार होगी. 

राठौड़ ने कहा मुख्यमंत्री जी राजस्थान में पिछली बार मुख्यमंत्री नंबर 1 बने थे और गए तो राजस्थान में झाड़ू फेरकर गए थे, 21 आदमी छोड़कर गए थे और इस बार भी लेकर जाएंगे सब साथियों को एक साथ, उनके खुद के मंत्री बोलते है हमारी सरकार का अलाईमेंट खराब है.

राठौड़ ने राजस्थान की गुप्तचर एजेंसियों और सरकार को निशाने पर लेते हुआ आगे कहा कि निश्चित राजस्थान की एजेंसिया फैल रही है इसी लिए इस तरह की घटनाएं राजस्थान में होती है. वहीं, सचिन पायलट पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि टोंक जिले में पायलट साहब का विमान ऑटो पायलट मोड़ पर उड़ता रहा ओर टोंक की धरती पर कम उतरा.

टोंक में बैठक में करते हुए नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़

टोंक में बैठक में करते हुए नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़

कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में तुष्टिकरण का तांडव होता रहा है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि राजस्थान में PFI की स्टूडेंट विंग को तो अनुमति मिलती है, राजस्थान में पर जब कोई धार्मिक कार्यक्रम आता है तो डीजे पर पाबंदी ओर धारा 144 लगा दी जाती है.

राजस्थान में वसुंधरा राजे की उपेक्षा के सवाल पर राठौड़ ने कहा कि वसुंधरा जी हमारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं, इसलिए उनकी उपेक्षा का तो सवाल ही नहीं उठता है. उन्होंने इसी सवाल के दौरान कांग्रेस और सचिन पायलट पर बिना नाम लिए तंज कसते हुए कहा कि भाजपा कांग्रेस नहीं है, जिसमें जिसे नकारा और निकम्मा कहा जाता है, वही पायलट है. 

पायलट पर हमला करते हुए राठौड़ ने कहा, यह जो आरपीएसी में भ्रष्टाचार की बात करते है और भ्रष्टाचार के खिलाफ अजमेर से जयपुर तक यात्रा निकालते है पर CWC के मेम्बर बनते ही उनकी आवाज बंद हो जाती है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस बार टोंक में भी राजनीति करवट बदलेगी.

भाजपा में टिकट वितरण के बाद हो रहे विरोध के सवाल पर राठौड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ताओ का सम्मान किया जाता है. वसुंधरा जी हमारी सम्मानीय नेता है, टिकट कमेटी में वह भी हैं. पहली सूची रिलीज होने के बाद बीजेपी उम्मीदवारों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन और बाहरी उम्मीदवारों के विरोध को साधारण करार देते हुए राठौड़ ने कहा कि इसे समय रहते मैनेज कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-Battle of Rajasthan: यहां BAP ने बढ़ाई कांग्रेस और बीजेपी के बीच टेंशन, 28 में से 17 सीटें हैं आरक्षित

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close