
Relief materials for flood victims in Punjab: बाढ़ से जूझ रहे पंजाब के पीड़ितों की मदद के लिए भीलवाड़ा शहर मदद के लिए आगे आया है. भीलवाड़ा ने एकजुटता और मानवता का शानदार उदाहरण पेश करते हुए 2 ट्रक राहत सामग्री भेजी. गुरुवार को गुरुद्वारा साहिब सिंधुनगर से ट्रकों में करीब 32 टन राहत सामग्री पंजाब के लिए रवाना की गई. इसके साथ ही, गुरुद्वारा सभा के कुछ सदस्य पंजाब जाकर वहां की स्थिति का जायजा लेंगे. उनका उद्देश्य यह समझना है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में और किन वस्तुओं की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में और सहायता भेजी जा सके.
सर्व समाज के सहयोग से जुटाई सामग्री
गुरुद्वारा साहिब के सचिव ऋषिपाल सिंह ने बताया कि पंजाब में हाल ही में आई भीषण बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. इस आपदा में जान-माल का भारी नुकसान हुआ, फसलें बर्बाद हो गईं और कई परिवार बेघर हो गए. इस संकट की घड़ी में भीलवाड़ा के सिख समुदाय ने सर्व समाज के सहयोग से महज दो दिनों में यह राहत सामग्री जुटाई.

राहत सामग्री जुटाते शहरवासी
खाद्य सामग्री, दवाईयां और पशुचारे की किट्स भेजी
सामग्री में आटा, दाल, चावल, मसाले, शक्कर, दवाइयां, पानी की बोतलें और पशुओं के लिए चारा शामिल हैं. इन सभी वस्तुओं को व्यवस्थित रूप से किट में पैक किया गया, ताकि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में वितरण में आसानी हो.
सांसद ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
सांसद दामोदर अग्रवाल ने इन ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने सिख समुदाय के नेक प्रयास की जमकर सराहना करते हुए कहा, “पंजाब में अतिवृष्टि और बाढ़ के कारण हुए नुकसान से प्रभावित लोगों की मदद के लिए भीलवाड़ा का सिख समुदाय आगे आया है. ऐसी प्राकृतिक आपदाओं में सभी को एक-दूसरे का सहयोग करना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि इस पहल से सामाजिक एकता की भावना और मजबूत हुई. यह प्रयास न सिर्फ पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत का साधन है, बल्कि यह भी दिखाता है कि विपदा के समय में एक शहर दूसरे राज्य के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कैसे खड़ा हो सकता है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में 8 सितंबर को किसानों का महापड़ाव, 50 हजार किसान करेंगे अनिश्चितकालीन प्रदर्शन; अब आर-पार की लड़ाई