
Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कई शहरों में रविवार को दिनभर मौसम में बदलाव देखने को मिला। रक्षाबंधन के बाद 10 अगस्त को राज्य के कई जिलों में हल्की और मध्यम बारिश हुई. हल्की बारिश के बावजूद कई इलाकों में उमस बढ़ गई, जबकि कई शहरों में दिनभर बादल छाए रहे. मौसम विभाग के अनुसार, इस मानसून सीजन में राजस्थान में औसत से 61 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है.आमतौर पर 1 जून से 9 अगस्त तक राज्य में औसतन 267 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस बार अब तक 429.9 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है. मौसम विभाग के अनुसार15-21 अगस्त के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश की गतिविधियां बढ़ने की उम्मीद है.
पिछले 24 घंटों में बारिश का डेटा
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात बारां जिले के अटरू में 50MM दर्ज हुई. बारां के छबड़ा में 5, दौसा के बांदीकुई में 18, भरतपुर के डीग में 2, जयपुर के आंधी में 2, कोटपूतली में 3, झालावाड़ के खानपुर में 6, झुंझुनूं के उदयपुरवाटी में 8, करौली के हिंडौन में 10, अलवर के नीमराणा में 3, सीकर के लक्ष्मणगढ़ में 6 और नीमकाथाना में 5MM बरसात हुई. इनके अलावा अलवर, जयपुर, दौसा, सीकर, धौलपुर, भरतपुर के अन्य कुछ इलाकों में हल्की बारिश, बूंदाबांदी हुई.
डेली डाटा रिपोर्ट
मौसम विभाग की डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा दर्ज की गई. तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 39.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 40 से 90 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अजमेर में 24.2 डिग्री, भीलवाड़ा में 25.8 डिग्री, जयपुर में 26.7 डिग्री, पिलानी में 23.2 डिग्री, सीकर में 25.0 डिग्री, कोटा में 26.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 24.8 डिग्री, बाड़मेर में 26.8 डिग्री, जैसलमेर में 25.7 डिग्री, जोधपुर में 25.8 डिग्री, बीकानेर में 28.2 डिग्री, चूरू में 26.8 डिग्री और श्री गंगानगर में 29.5 डिग्री, नागौर में 25.5 डिग्री, डूंगरपुर में 25.2 में डिग्री, जालौर में 27.2 डिग्री, सिरोही में 20.6 डिग्री, करौली में 26.4 डिग्री और दौसा में 26.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
15 अगस्त से जोर पकड़ेगा मानसून
दक्षिण-पश्चिम मानसून के कमजोर पड़ने के बीच राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में एक सप्ताह तक बारिश की गतिविधियों में कमी रहेगी, हालांकि 11 अगस्त से उत्तर-पूर्वी हिस्सों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. इसके अनुसार, 11-12 अगस्त के दौरान भरतपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर और जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबकि दूसरे सप्ताह यानी 15-21 अगस्त के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश की गतिविधियां बढ़ने की उम्मीद है. इस दौरान राज्य के दक्षिणी हिस्सों में सामान्य से अधिक और शेष हिस्सों में सामान्य के आसपास बारिश होगी.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में शिक्षक भर्ती में बड़ा घोटाला, गहलोत राज की फर्जी नियुक्तियां होंगी रद्द! शिक्षा विभाग का आदेश