RPSC RAS 2024: राज्य सेवाओं के लिए 346 और अधीनस्थ सेवाओं के लिए 387 पदों पर भर्ती होगी. राजस्थान प्रशासनिक सेवा के लिए कुल 733 खाली पदों पर भर्तियां होंगी. इसके लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर आज (19 सितंबर) से आवेदन शुरू हो गया है. 18 अक्टूबर 2024 तक आवेदन किया जा सकेगा. RPSC RAS 2024 की प्रारंभिक परीक्षा 2 फरवरी 2025 को होगी.
इन पदों पदों पर भी होगी भर्ती
इसके अलावा आयोग ने सहायक मत्स्य विकास अधिकारी के कुल 8 पद और समूह अनुदेशक/सर्वेयर/सहायक शिक्षुता सलाहकार ग्रेड-2 के 68 पदों के लिए भी विज्ञापन जारी किए गए हैं. शैक्षिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी आयोग की वेबसाइट पर हैं.
21 से 40 साल आयु के लोग कर सकते हैं आवेदन
आयोग सचिव राम निवास मेहता ने बताया कि इन प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों की सीमा 1 जनवरी 2025 को न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. 2 फरवरी 2025 को प्री एग्जाम होगा. आरएस 2023 की भर्ती भी फिलहाल जारी है, अभ्यर्थियों को 972 पदों के लिए इसके मेंस एग्जाम का रिजल्ट का इंतजार है.
ऐसे करना होगा ऑनलाइन आवेदन
- आरपीएससी आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर क्लिक करें. इसके बाद एसएसओ पोर्टल https://sso.gov.in से लॉगिन करना होगा.
- इसके बाद सिटिजन एप G2C में अवेलेबल रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन करें. वन टाइम रजिस्ट्रेशन OTR करना होगा.
- पहली बार ओटीआर (OTR)करने के लिए अभ्यर्थी का नाम, अभ्यर्थी के पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, सेकेंडरी समकक्ष परीक्षा और आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक आईडी प्रूफ का डिटेल और डॉक्यूमेंट अपलोड करना कंपलसरी है.
- वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के बाद OTR प्रोफाइल में किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं किया जा सकेगा .
- लॉगिन कर सिटिजन एप G2C में उपलब्ध रिक्रूटमेंट का चयन कर अपने OTR नंबर के आधार पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
आयोग की तरफ से परीक्षा शुल्क निर्धारित
आरपीएससी आयोग की ओर से इन भर्ती परीक्षा में आवेदन के लिए सामान्य (अनारक्षित) और राजस्थान के क्रिमिलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग के आवेदन के लिए ₹600 और राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और दिव्यांग के लिए ₹400 निर्धारित किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: इस नेता ने मेवाराम जैन और अमीन खान को अशोक गहलोत से मिलवाया, जानिए इनसाइड स्टोरी