
Rajasthan: राजस्थान में लंबे समय से अपनी मांगों को मनवाने के लिए सरकारी कर्मचारियों ने आंदोलन का रास्ता चुना है. एक बार फिर प्रदेशभर के राजस्व विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश का ऐलान किया है. सरकार से अपनी मांगो को मनवाने के लिए राज्य स्तरीय रैली का ऐलान किया है, जिसे जयपुर में आयोजित किया जा रहा है.
जयपुर में आयोजित होगी रैली
मीडिया प्रभारी अतुल भार्गव का कहना है कि कर्मचारी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर सरकार से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. इसी कारण अब उन्हें राज्य स्तरीय मंच पर अपनी बात रखने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. इसलिए आज यानी 4 अप्रैल को जयपुर में होने वाली मंत्रालयिक कर्मचारी रैली में प्रदेशभर से कर्मचारी जुटेंगे और अपनी एकता का परिचय देंगे और सरकार पर अपनी मांगों को गंभीरता से लेने का दबाव बनाएंगे.
ये रही मांगें
राजस्व विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारियों की प्रमुख मांगें इस प्रकार है.
- हाल ही में गठित निदेशालय में मंत्रालयिक कर्मचारियों को शामिल न करना.
- पटवारी एवं गिरदावरों की तहसीलदार पदोन्नति प्रक्रिया में मंत्रालयिक कर्मचारियों के लिए निर्धारित कोटा यथावत रखना.
- एसडीएम कार्यालयों में कार्यभार के अनुसार पदों की स्वीकृत
सामूहिक अवकाश पर रहेंगे कर्मचारी
इस सिलसिले में अजमेर समेत प्रदेशभर से बड़ी संख्या में राजस्व विभाग के कर्मचारी इस रैली में भाग लेंगे. जिसके चलते वे आज यानी शुक्रवार (4 अप्रैल) को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे, जिससे प्रशासनिक कामकाज पर भी असर पड़ने की संभावना है। उन्होंने इस मामले पर कहा कि जब तक कर्मचारियों की मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं हो जाता, तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: सरकारी मेडिकल कॉलेज से पीजी करने के बाद 2 साल देनी होगी सर्विस, नहीं तो भरना होगा 25 लाख का बॉन्ड