विज्ञापन

राजस्थान में दूर-दराज इलाकों के गांवों का होगा कायाकल्प! डिप्टी सीएम ने दिया अधिकारियों को निर्देश

Rajasthan News: दिया कुमारी ने कहा कि भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय से मूंजरी ले करके जल्द सड़कों का निर्माण शुरू करवायें. इन सड़कों के लिए सर्वे का काम पहले ही हो चुका है.

राजस्थान में दूर-दराज इलाकों के गांवों का होगा कायाकल्प! डिप्टी सीएम ने दिया अधिकारियों को निर्देश
राजस्थान में 5000 किमी सड़क का होगा निर्माण

Rajasthan News: राजस्थान की लगभग 1630 बसावटों को पक्की सड़कों से जोड़ने की तैयारी चल रही है. इसके लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के फेज 4 में 5 हजार किमी सड़के बनाई जायेगी. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को बैठक के दौरान कहा कि 3 हजार 500 करोड़ की लागत से पक्की सड़कों को बनाकर दूरदराज के गांवों, ढ़ाणियों/बसावटों को सड़कों से जोड़ा जायेगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश की सभी बसावटों को सर्वकालिक पक्की सड़कों से जोडना हमारी पहली प्राथमिकता है. इससे न केवल परिवहन सुगम एवं तीव्र होगा बल्कि आर्थिक विकास के भी नये द्वार खुलेगें.

अधिकारियों को डिप्टी सीएम का निर्देश

उपमुख्यमंत्री कार्यालय में राजस्थान ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण की बैठक के दौरान डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस प्रकार पीएमजीएसवाई चतुर्थ चरण में सड़कों के सर्वे में प्रदेश देश में शीर्ष पर रहा है, उसी गति से सड़क निर्माण में भी काम करवायें और प्रदेश को देश में शीर्ष स्थान पर लायें.

सड़क के लिए सर्वे का काम पूरा

दिया कुमारी ने कहा कि भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय से मूंजरी ले करके जल्द सड़कों का निर्माण शुरू करवायें. बता दें कि सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण में 1630 ग्रामीण बसावटों में सड़कों के लिए सर्वे का काम पहले ही हो चुका है. देश में राजस्थान द्वारा यह सर्वे सबसे पहले पूरा करवाया गया है.

इसके तहत 1374 मरूस्थलीय, जनजातीय और आशान्वित जिला/ब्लॉक कार्यक्रम के अन्तर्गत चिन्हित बसावटों, 500 से 999 आबादी की 191 बसावटों, 1000 एवं उससे अधिक की 30 बसावटों और धरती आभा-जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अन्तर्गत 35 बसावटों को सर्वकालिक पक्की सड़कों से जोड़ा जायेगा.

यह भी पढ़ें- 

सीतापुरा-अंबाबाड़ी मेट्रो कॉरिडोर के लिए सीएम ने दिया टाइमलाइन, जल्द मेट्रो संचालन के लिए दिए निर्देश

नितिन गडकरी से मुलाकात करने पहुंचे हनुमान बेनीवाल, आधा दर्जन अधिकारियों को तलब करके की गई मीटिंग

यह वीडियो भी देखे: 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close