Rajasthan News: राजस्थान के सीकर में स्थित शेखावाटी यूनिवर्सिटी में सोमवार छात्रों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. SFI छात्र संगठन के बैनर तले बड़ी संख्या में जुटे छात्रों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हल्ला बोलते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए. SFI पदाधिकारियों का कहना है कि कैंपस को एक विशेष विचारधारा की कार्यशाला बनाया जा रहा है और छात्र नेता देवराज हुड्डा पर दबाव बनाकर गलत केस दर्ज करवाया गया है.
छात्र हितों की अनदेखी का आरोप
विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्र नेता कन्हैया चौधरी ने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन छात्र हितों की अनदेखी कर रहा है. एक संगठन विशेष को बढ़ावा दिया जा रहा है, जबकि अन्य छात्र संगठनों से जुड़े छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि देवराज हुड्डा को झूठे मुकदमे में फंसाकर रेस्टीकेट करने की तैयारी चल रही है.
वहीं बॉयज हॉस्टल, सेमेस्टर एग्जाम और लैब इक्विपमेंट की अनियमितताओं पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही. विरोध-प्रदर्शन के बाद SFI कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर सभी समस्याओं के तत्काल समाधान की मांग की. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मुद्दों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा.
SFI की प्रमुख मांगें
- गलत आरोपों में फंसाए गए छात्र नेता देवराज हुड्डा का एडमिशन बहाल किया जाए.
- छात्रों की समस्याओं पर यूनिवर्सिटी प्रशासन जवाबदेही तय करे.
- सभी कोर्सेज का रिजल्ट समय पर जारी किया जाए.
- फीस लेने के बाद स्पोर्ट्स किट अनिवार्य रूप से उपलब्ध करवाई जाए.
- बॉयज हॉस्टल शुरू किया जाए और गर्ल्स हॉस्टल की फीस कम की जाए.
- समय पर सिलेबस पूरा करवाया जाए और सभी लैब इक्विपमेंट उपलब्ध हों.
- कैंटीन में क्वालिटी युक्त भोजन उपलब्ध कराया जाए.
- कैंपस के ई-मित्र सेंटर पर अतिरिक्त शुल्क वसूली की जांच की जाए.
- फीस से जुड़ी समस्याओं का समाधान जल्द किया जाए.
यह भी पढ़ें-
जनगणना का कार्य मना करने और बाधा डालने पर लगेगा 1000 रुपये का जुर्माना, सरकार की चेतावनी