
Rajasthan SI Paper Leak: राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के पेपर लीक मामले में हर दिन नए नए खुलासे हो रहे हैं. एसओजी अब तक एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में कुल 54 उप निरीक्षक सब इंस्पेक्टर समेत 120 लोगों को गिरफ्तार कर चुके हैं. शनिवार को एसआई पेपर लीक मामले में गिरफ्तार अशोक गहलोत के पीएसओ राजकुमार यादव और उनका बेटा तीन दिन की एसओजी रिमांड पर है. एसओजी की पूछताछ में बाप-बेटे ने कई राज उगले हैं.
मोटी रकम में खरीदा पेपर
SOG की पूछताछ में अशोक गहलोत के PSO (Personal Security Officer) ने बताया कि पूर्व सीएम गहलोत के पीएसओ रहे राजकुमार यादव ने बेटे के दबाव में आक मोटी रकम देकर एसआई भर्ती परीक्षा का लीक पेपर खरीदा था. उसके बेटे भरत ने कहा कि उसे एसआई बनना है.
परीक्षा पास की पर फिजिकल में फेल
इस पर पिता राजकुमार ने अपने दोस्त कुंदन को मोटी रकम देकर एसआई भर्ती परीक्षा का पेपर लिया. फिर उसका बेटा भरत पेपर पढ़कर परीक्षा में पास हुआ, लेकिन फिजिकल में फेल हो गया था. बेटे के लिए एसआई भर्ती परीक्षा 2021 का पेपर खरीदने के कारण राजकुमार पर काफी कर्जा हो गया, जिसके बाद उसने दूध वाले को भी पेपर बेच दिया.
दूध वाले को बेचा पेपर
दूध बेचने वाले ने खुद के बेटे रविन्द्र सैनी के लिए राजकुमार यादव को पैसे देकर पेपर लिया. राजकुमार ने अपने परिचित सतेन्द्र को भी मोटी रकम लेकर पेपर बेच दिया. भरत यादव सतेन्द्र और रविन्द्र को पहले से जानता था. एसओजी ने सबसे पहले सतेन्द्र को गिरफ्तार किया था.
वह अभी रिमांड पर चल रहा है. आरोपी सतेन्द्र ने ही पूछताछ के बाद हेड कांस्टेबल राजकुमार यादव के बारे में खुलासा किया. वही ट्रेनी एसआई रविन्द्र सैनी फरार है. उसे राजकुमार ने ही फरार होने की सलाह दी थी, जिसके बाद वह पुलिस लाइन से फरार हो गया.
यह भी पढे़ं-