Rajasthan SI Paper Leak Case: राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले की जांच में जुटी एसओजी ने अब इस मामले में फरार चल रहे 12 आरोपियों पर इनाम घोषित किया है. राजस्थान पुलिस की स्पेशल टीम एसओजी इस मामले की जांच में लगातार कार्रवाई कर रही है. इस मामले में कई ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को भी गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में बड़ी भूमिका निभाने वाले मास्टरमाइंड को पकड़ने में टीम जुटी है. लेकिन इस खेल के बड़े खिलाड़ी जांच एजेंसी की जद से बाहर है. ऐसे में अब जांच एजेंसी ने इन सभी पर इनाम घोषित करते हुए लोगों से मदद की अपील की है.
एसओजी के डीआईजी परिस देशमुख ने आदेश जारी कर आरोपियों पर 25 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक का इनाम घोषित किया है. आदेश में बताया गया है कि एसआई भर्ती परीक्षा मामले में इन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज है. इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर छापेमारी की गई है लेकिन यह सभी फरार चल रहे हैं. इसलिए अब जो भी व्यक्ति इन आरोपियों की पुख्ता सूचना देगा या इन्हें गिरफ्तार कराएगा उसे नकद पुरस्कार दिया जाएगा.
इन आरोपियों पर की गई इनाम की घोषणा
- यूनिक उर्फ पंकज भांभू 1 लाख रुपए का इनाम किया गया घोषित
- ओमप्रकाश ढाका पर 75 हजार रुपए का इनाम किया गया घोषित
- पोरव कालेर पर 50 हजार रुपए का इनाम किया गया घोषित
- हनुमान मीणा और शैतान राम विश्नोई पर 50 हजार रुपए का इनाम किया गया घोषित
- सम्मी उर्फ छम्मी विश्नोई पर 50 हजार रुपए का इनाम किया गया घोषित
- रिंकू और विनोद कुमार पर 50 हजार रुपए का इनाम किया गया घोषित
- भंवरलाल और दीपक राहड पर 25-25 हजार रुपए का इनाम किया गया घोषित
- वर्षा विश्नोई और सुनील बेनीवाल पर 25-25 हजार रुपए का इनाम किया गया घोषित
बताते चले कि अभी दो दिन पहले ही एसओजी ने 25 आरोपियों के खिलाफ चार्ज शीट दाखिल की थी और आज ही कोर्ट में रिपोर्ट भी पेश की गई है. एसआई भर्ती परीक्षा के पेपर लीक का मेन मास्टर माइंड यूनिक उर्फ पंकज भांभू है. इसके बारे में सूचना है कि वो दुबई भाग चुका है.
यह भी पढ़ें - पेपर लीक का मास्टरमाइंड आया सामने, SOG को चकमा देकर भागा दुबई, लुकआउट नोटिस जारी