विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2024

NEET के सेंटर वाइज रिजल्ट में राजस्थान के सीकर ने चौंकाया, नंबर देखकर शिक्षक भी हैरान

NTA ने नीट-यूजी का रिजल्ट (NEET-UG Exam Result) जारी कर दिया है. राजस्थान के सीकर ने इस रिजल्ट में सभी को चौंका दिया है.

NEET के सेंटर वाइज रिजल्ट में राजस्थान के सीकर ने चौंकाया, नंबर देखकर शिक्षक भी हैरान

NEET Result 2024: सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को सेंटर वाइज रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया गया था. इसके बाद NTA ने नीट-यूजी का रिजल्ट (NEET-UG Exam Result) जारी कर दिया है. सेंटर वाइज रिजल्ट में जो आंकड़े सामने आए हैं वह काफी चौंकाने वाले हैं. नीट-यूजी का रिजल्ट NTA की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर अपलोड किया गया है. छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. वहीं राजस्थान के सीकर ने इस रिजल्ट में सभी को चौंका दिया है. रिजल्ट के आंकड़े देखकर शिक्षक भी हैरान हैं.

NEET Exam के रिजल्ट में पूरे देश में राजस्थान के सीकर में रिकॉर्ड तोड़ अंक छात्रों को आए हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि सीकर से 149 छात्रों को 700 से अधिक नंबर प्राप्त हुए हैं. इसके अलावा 2037 छात्रों को 650 नंबर से अधिक आया है. जबकि 4297 छात्रों को 600 से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं. इसके अलावा 6038 छात्रों को 550 से अधिक नंबर और 8225 छात्रों को 500 से अधिक नंबर मिले हैं. ऐसे में महज एक जिले में इतनी छात्रों का हाई स्कोर नंबर पर सेलेक्शन देखकर न केवल छात्रों के पैरेंट्स बल्कि शिक्षक भी हैरान हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

जल्द आएगा काउंसलिंग का शेड्यूल

NEET रिजल्ट आने के बाद अब जल्द ही पास हुए छात्रों की काउंसलिंग का शेड्यूल भी जारी किया जाएगा. वहीं नियमों के तहत छात्रों की काउंसलिंग रैंक के आधार पर होगी और रैंक के अनुसार काउंसलिंग सेंटर पर अपना दाखिला कराना होगा. जबकि काउंसलिंग की प्रक्रिया के बाद छात्र डेंटल, आयुष और नर्सिंग स्नातक प्रवेश के पाठ्यक्रमों में हिस्सा ले सकेंगे. 

गौरतलब है कि NEET-UG परीक्षा 5 मई 2024 को आयोजित किए गए थे. इस परीक्षा में  2,40,6079 उम्मीदवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें से 2,33,3297 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था. जबकि NTA ने पहले रिजल्ट जारी किया था उसमें 1,31,6268 उम्मीदवार सफल घोषित हुए थे. हालांकि, रिजल्ट आने के बाद इसमें धांधली का खुलासा हुआ था. इस पर पूरे देश में हंगामा मचा है. जबकि यह मामला जब सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तो इसके रिजल्ट को दोबारा जारी करने की याचिका डाली गई थी. इसमें NTA को केंद्रवार रिजल्ट घोषित करने का आदेश दिया गया था. अब 20 जुलाई को NTA ने रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है.

यह भी पढ़ेंः NTA ने जारी किया NEET-UG का रिजल्ट, यहां देखें सेंटर वाइज परिणाम

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close