Rajasthan SOG Raid in MP: राजस्थान की SOG टीम अब मध्य प्रदेश में जाकर छापेमारी कर रही है. दरअसल, राजस्थान की शारीरिक शिक्षा अध्यापक भर्ती परीक्षा(पीटीआई) 2022 भर्ती में हुई गड़बड़ी की कार्रवाई अब मध्यप्रदेश में हुई है. राजस्थान एसओजी की 40 सदस्यों की टीम ने मध्यप्रदेश के सीहोर की श्री सत्य साईं यूनिवर्सिटी (Sri Sathya Sai University) में अचानक छापेमारी की कार्रवाई की. टीम ने रात 11 बजे तक डॉक्यूमेंट्स की जांच की. हार्ड डिस्क और अन्य दस्तावेज के साथ जांच की.
SOG ने बरामद किए 67 फर्जी डिग्रियां
एसओजी ने यहां से करीब 67 फर्जी डिग्रियां बरामद की है. जांच लगातार जारी है. पीटीआई भर्ती परीक्षा-2022 में शामिल अभ्यर्थियों ने इन 67 फर्जी डिग्रियों का इस्तेमाल किया था. श्री सत्य साईं यूनिवर्सिटी ने नियमों को ताक पर रखकर ये बीपीएड (B.P.Ed) डिग्रियां और मार्कशीट बैक डेट में तैयार की थीं, जिन्हें अभ्यर्थियों ने PTI भर्ती में जमा कराया. जब राजस्थान सरकार ने इन दस्तावेजों का मिलान किया, तो यूनिवर्सिटी द्वारा दिए गए रिकॉर्ड और वास्तविक दस्तावेजों में भारी खामियां पाई गईं. बार-बार नोटिस देने के बावजूद जब यूनिवर्सिटी ने सही रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं कराया, तो मजबूरन एसओजी को यह छापामार कार्रवाई करनी पड़ी.
2000 से अधिक अभ्यर्थियों ने यूनिवर्सिटी से लिया था डिग्री
आपको बता दे यह ऐसा पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इसी PTI भर्ती परीक्षा में इस्तेमाल फर्जी बीपीएड डिग्रियों की जांच उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद में स्थित जेएस यूनिवर्सिटी पर हुई थी. जांच में सामने आया था कि करीब 2000 से अधिक अभ्यर्थियों ने इसी यूनिवर्सिटी से फर्जी डिग्री लेकर आवेदन किया था. 2017 से 2022 के बीच इस यूनिवर्सिटी से डिग्री प्राप्त 203 लोग नौकरी लगे. इनमें से केवल एक ही अभ्यर्थी की डिग्री सही पाई गई थी. हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने इस यूनिवर्सिटी की मान्यता रद्द कर दी है.
एसओजी ने इस मामले में करीब 165 अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है. मामले में लगातार जांच जारी है. लेकिन इतने बड़े स्तर पर किसी भर्ती में फर्जीवाड़ा होना लगातार भर्तियों की पारदर्शिता और पवित्रता पर सवालिया निशान खड़े करता है.
यह भी पढ़ेंः डिस्टर्ब एरिया कानून पर खाचरियावास ने बोले- 'सरकार ने माना राजस्थान बन चुका है अशांत प्रदेश'