विज्ञापन

Rajasthan: “सॉरी, मुझे माफ़ कर दो” जोधपुर में NEET के अभ्यर्थी रोहित भाटी ने की आमहत्या, हॉस्टल में लगाया फंदा 

Jodhpur News: जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले हॉस्टल के मालिक ने उसे फंदे से लटका देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. इस दुखद ख़बर को सुनते ही रोहित के पिता मोहनलाल माली और परिवार के अन्य सदस्य जोधपुर पहुंचे. जिसके बाद AIIMS में पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव परिवार को सौंप दिया.

Rajasthan: “सॉरी, मुझे माफ़ कर दो” जोधपुर में NEET के अभ्यर्थी रोहित भाटी ने की आमहत्या, हॉस्टल में लगाया फंदा 
राजस्थान में NEET अभ्यर्थियों की आत्महत्या के कई मामले सामने आए हैं

Suicide In Jodhpur: जोधपुर में 19 साल के राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) के एक अभ्यर्थी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. उसने एक “सॉरी नोट” छोड़कर माफ़ी मांगी है. पुलिस के मुताबिक़, रोहित भाटी का शव हॉस्टल में फंदे से लटका मिला और कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें लिखा था - “सॉरी, मुझे माफ़ कर दो चिंनू”.

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि भाटी ने अपने सुसाइड नोट में किससे माफी मांगी है. ब्यावर के रस गांव का रहने वाला भाटी एक साल पहले जोधपुर आया था और चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, सेक्टर-17 में स्थित ‘दिक्षा क्लासेज' के हॉस्टल में रह रहा था.

पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव परिवार को सौंपा 

जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले हॉस्टल के मालिक ने उसे फंदे से लटका देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. इस दुखद ख़बर को सुनते ही रोहित के पिता मोहनलाल माली और परिवार के अन्य सदस्य जोधपुर पहुंचे. जिसके बाद AIIMS में पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव परिवार को सौंप दिया.

पुलिस कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) निकालने की तैयारी कर रही है

वहीं, पुलिस अब रोहित भाटी के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) निकालने की तैयारी कर रही है. पुलिस का मानना है कि मोबाइल कॉल डिटेल की जांच से आत्महत्या के कारणों का पता चल सकता है. इधर, राजस्थान विधानसभा में सोमवार को राजस्थान कोचिंग सेंटर (नियंत्रण और विनियमन) विधेयक, 2025 पर लंबी चर्चा हुई, जिसमें छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य और आत्महत्या के मुद्दे भी उठाए गए.

राजस्थान में कोचिंग बिल सदन में पेश 

यह विधेयक 19 मार्च को सदन में पेश किया गया था, जिसका उद्देश्य कोटा समेत उन क्षेत्रों में कोचिंग सेंटरों पर नियंत्रण लाना है, जहां मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है. विधेयक के मुताबिक़ , राजस्थान सरकार ने कोचिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए 16 वर्ष की न्यूनतम आयु सीमा हटा दी है, जो केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों से अलग है. कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर यह आरोप लगाया है कि न्यूनतम आयु सीमा हटाने से बच्चों पर तनाव और बढ़ा है.

यह भी पढ़ें - जोधपुर में भीषण सड़क हादसा, कार और डंपर में जोरदार टक्कर, डेढ़ साल की मानुषी ने खो दिए माता-पिता

Helplines
Vandrevala Foundation for Mental Health9999666555 or help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall022-25521111 (Monday-Saturday: 8 am to 10 pm)
(If you need support or know someone who does, please reach out to your nearest mental health specialist.)

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close