
RSSB Recruitment Syllabus Change: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने आगामी भर्ती परीक्षाओं के लिए सिलेबस में बदलाव किया गया है. सिलेबस के बदलाव को बोर्ड ने मंजूर कर लिया है. इसकी जानकारी कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने दी है. बताया जा रहा है कि नौकरी की तलाश कर रहे राजस्थान के युवा लंबे समय से भर्ती परीक्षाओं में राजस्थान से जुड़े जनरल नॉलेज (GK) के सवालों का वेटेज बढ़ाने की मांग कर रहे थे. अब बोर्ड ने भी उनकी मांग को मान लिया है. अब इसके तहत राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने चतुर्थ श्रेणी के 52 हजार पदों की भर्तियों में बदले हुए सिलेबस के आधार पर सवाल पूछे जाएंगे.
सिलेबस में क्या हुआ है बदलाव
52 हजार 453 पदों के लिए परीक्षा 19 से लेकर 21 सितंबर तक आयोजित होगी. परीक्षा परिणाम 21 जनवरी 2026 तक जारी होने की संभावना है. इस परीक्षा में 120 सवाल पूछे जाएंगे. हल करने के लिए 2 घंटे का वक्त होगा. वहीं अब 120 सवालों में 41 फीसदी सवाल राजस्थान पर आधारित GK (जनरल नॉलेज) से पूछे जाएंगे. यानी अब 120 सवालों में से 50 सवाल राजस्थान केंद्रित होंगे.

कार्मिक विभाग के प्रस्ताव को मिली मंजूरी
बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज को कार्मिक विभाग से सिलेबस में बदलाव का प्रस्ताव भेजा गया था. वहीं इस पर विचार किया गया. इस पर बोर्ड ने अब 41 फीसदी सवाल राजस्थान केंद्रित होने की मंजूरी दे दी है. राजस्थान के युवाओं की मांग के अनुरूप यह फैसला किया गया है. वहीं यह भी बताया गया है कि सिलेबस बदलने से परीक्षा की तारीख और कैलेंडर में कोई बदलाव नहीं आएगा.
राजस्थान सरकार ने चतुर्थ श्रेणी के 52 हजार 453 पदों पर भर्ती निकाली है. 21 मार्च से इस भर्ती के लिए फॉर्म भरा जा रहा है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड इस परीक्षा का आयोजन करेगा.
बता दें, सिलेबस में बदलाव को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी गई थी.
यह भी पढ़ेंः RPSC: भर्ती परीक्षाओं की तैयारी के बीच RPSC में हड़ताल, कामकाज छोड़कर आंदोलन की तैयारी कर रहे कर्मचारी
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.