RSSB New Rules: राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं को लेकर पहले से घमासान मचा है. वहीं पुराने परीक्षाओं के OMR शीट को लेकर भी पूरे प्रदेश में बवाल मचा हुआ है. वहीं चतुर्थ वर्गीय भर्ती परीक्षा की OMR शीट को लेकर भी कई शिकायतें दर्ज की गई है. इसके बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने भर्ती परीक्षाओं को और भी ज्यादा पारदर्शी बनाने के लिए बड़ा फैसला लिया गया है. इसके तहत अब राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं की OMR शीट को ऑनलाइन अपलोड करने का बड़ा निर्णय लिया गया है.
राजस्थान में सरकारी भर्तियों की ओएमआर शीट में नंबर बढ़ाने का मामला सामने आने के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने बड़ा निर्णय लिया है. अब भविष्य में सभी भर्ती परीक्षाओं की ओएमआर शीट ऑनलाइन अपलोड की जाएंगी. इससे परीक्षा प्रक्रिया को सार्वजनिक और अधिक पारदर्शी बनाया जाएगा.
नई व्यवस्था की चपरासी भर्ती परीक्षा से होगी शुरुआत
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज के मुताबित चयन प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए ओएमआर शीट को ऑनलाइन अपलोड करने का फैसला लिया गया है. वहीं इस नई व्यवस्था की शुरुआत चपरासी भर्ती परीक्षा से की जाएगी.
क्या लगाया गया था आरोप
हाल ही में चयन बोर्ड के अधिकारियों और एक निजी फर्म के कर्मचारियों पर गंभीर आरोप सामने आए थे. आरोप है कि अभ्यर्थियों से पैसे लेकर ओएमआर शीट में नंबर बढ़ाए गए. इन गड़बड़ियों के कारण कई अभ्यर्थियों की सरकारी नौकरी लग गई थी.
ओएमआर शीट घोटाले के बाद अभ्यर्थियों की ओर से धांधली की शिकायतें भी मिलीं. चयन बोर्ड ने इन शिकायतों को गंभीरता से लिया है. बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज के अनुसार चयन प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए यह फैसला किया गया है.
यह भी पढ़ेंः सीएम भजनलाल शर्मा के आदेश पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों पर गिरी गाज, भ्रष्टाचार मामले में हुई कार्रवाई