विज्ञापन

राजस्थान में आंधी और बारिश का कहर, भरतपुर में ढह गई खान; 2 दोस्तों की मौत

राजस्थान में आंधी और बारिश से कई दुर्घटनाएं हो रही है. जिसमें भरतपुर में खान ढहने से 2 दोस्तों की मौत हो गई. दोनों बकरी चराने का काम करते थे.

राजस्थान में आंधी और बारिश का कहर, भरतपुर में ढह गई खान; 2 दोस्तों की मौत
हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.

Rajasthan News: राजस्थान में भरतपुर जिले के खेड़ली मोड थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें खान ढहने से दो लोगों की मौत हो गई. दोनों मृतक बकरी चराने का काम करते थे और कल शाम को तेज आंधी और बारिश से बचने के लिए खान में छुप गए थे. इसी दौरान खान ढह गई और दोनों इसके नीचे दब गए.

ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से दोनों को बाहर निकाला और महवा अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में चूल्हा नहीं जला और शोक की लहर है.

गांव में मचा कोहराम

गांव बबेखर निवासी शिवचरण ने बताया कि शाम पांच बजे की घटना है. मौसम बदला हुआ था. तेज हवा चलने के साथ बारिश हो रही थी. गांव अशोक पुत्र पन्नीराम और महिपाल पुत्र सुरज्ञान सिंह पहाड़ पर बकरी चराने का काम कर रहे थे. मौसम खराब होने के कारण दोनों खान में छुप गए. खान के ऊपर पेड़ उखड़ गया. पेड़ के उखड़ने से खान ढह गई. दोनों मजदूर दब गए.

सरकार से आर्थिक मदद की मांग

शिवचरण ने बताया कि मैं और बच्ची भी बकरी लेकर वहां से जा रहे थे, उसी दौरान दोनों को दबते हुए देखा. मैने और बच्ची ने शोर मचाया. शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने खान से निकालने की कोशिश की थोड़ी देर बाद जेसीबी पहुंची जिसकी मदद से दोनों को बाहर निकलवाया.

दौसा जिले के महवा अस्पताल में दोनों को लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. 35 वर्षीय अशोक के पिता पन्नीराम ने बताया कि उसके चार बेटी और एक बेटा था. जो कार चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था. सरकार से यही मांग है कि उनकी आर्थिक मदद की जाए. जिससे उनके परिवार का गुजारा हो सके.

बकरी चराकर करते घर का पालन पोषण

40 वर्षीय मृतक महिपाल के पिता सुरज्ञान सिंह ठाकुर ने बताया कि उनके दो बेटे थे. छोटे बेटे की एक दस साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. उनका बड़ा बेटा था महिपाल जिसकी कल खान ढहने से दबने से मौत हो गई. अब उनके घर में कमाने वाला कोई नहीं है. यह बकरी चराकर घर का पालन पोषण करता था. मां बाप के साथ खुद के परिवार और छोटे भाई के परिवार की इसी पर जिम्मेदारी थी. लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था.

अशोक के एक बेटा है और उसकी पत्नी अभी गर्भवती है. उनकी भी यही मांग है सरकार की ओर से आर्थिक मदद दी जाए. जिससे परिवार का पालन पोषण हो सके. अशोक और महिपाल दोनों पड़ोसी है दोनों के घर की दीवार लगी हुई है. दोनों गहरे दोस्त थे हमेशा ही साथ पढ़े और गांव में ही साथ साथ रहते थे. जब भी कही जाना हो तो साथ ही जाते थे.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में थार से हो रही डग्स तस्करी, पुलिस ने जब्त किया 20 लाख का डोडा पोस्त

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close