विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2025

Rajasthan: बैंकिंग असिस्टेंट भर्ती परीक्षा दी, पेपर अच्छा गया, मगर रिजल्ट में एब्सेंट दिखा दिया', RCRB के अधिकारी ने कहा- चर्चा करोगे तो FIR करा देंगे

Rajasthan News: राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड की परीक्षा में एक छात्र को अनुपस्थित घोषित करने का मामला सामने आया है.

Rajasthan: बैंकिंग असिस्टेंट भर्ती परीक्षा दी, पेपर अच्छा गया, मगर रिजल्ट में एब्सेंट दिखा दिया', RCRB के अधिकारी ने कहा- चर्चा करोगे तो FIR करा देंगे
अभ्यर्थी प्रशांत शर्मा
Social Media X

Jaipur News: कहते हैं कि मेहनत ही सफलता की कुंजी है. लेकिन जब कुछ लोग इस मेहनत पर पानी फेरने पर तुले हों तो इंसान इसे बर्बाद न होने देने और अपना हक पाने के लिए किसी से भी भिड़ने को तैयार हो जाता है. ऐसा ही मामला जयपुर का है, जहां एक छात्र ने परीक्षा दी, उसे पूरा भरोसा था कि वह अपने सपने को पूरा करेगा, लेकिन जिस दिन उसका रिजल्ट आया, उसे यकीन ही नहीं हुआ, उसे उस परीक्षा में अनुपस्थित दिखा दिया गया, जिसके प्रश्न उसने खुद अपने हाथों से लिखे थे. और जब उसने इस बारे में जानकारी मांगी तो उसे पुलिस की धमकियां मिलीं.

राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड ने छात्र को दिखाया अनुपस्थित

दरअसल मामला राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड से जुड़ा है, जिसके तहत बैंकिंग सहायक भर्ती परीक्षा के परिणाम में बड़ी गड़बड़ी पाई गई है. 1 अप्रैल 2025 को आयोजित बैंकिंग सहायक भर्ती परीक्षा में शामिल हुए जयपुर के प्रशांत शर्मा को इस परीक्षा में अनुपस्थित घोषित कर दिया गया, जिसका पता उन्हें परिणाम आने के बाद चला. जिसके बाद जब अभ्यर्थी अपनी शिकायत लेकर बोर्ड के अधिकारियों के पास पहुंचा तो उसकी बात सुनने की बजाय उससे चक्कर कटवाते रहे, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई.जिसके बाद उसने सोशल मीडिया के जरिए न्याय की गुहार लगाई है.

समाधान के बदले मिल रही FIR की धमकी

अभ्यर्थी प्रशांत शर्मा ने बताया कि उसने 1 अप्रैल 2025 को राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड की बैंकिंग सहायक भर्ती परीक्षा दी थी. जिसमें उसका सेंटर कूकस था. परीक्षा के परिणाम को लेकर वह पूरी तरह आश्वस्त था. लेकिन जब परिणाम आया तो उसे झटका लगा. क्योंकि परिणाम की दो सूचियां जारी की गई, चयनित अभ्यर्थियों की और अन्य सभी अभ्यर्थियों की, दोनों में मेरा नाम नहीं था. जब उसने यह मुद्दा बोर्ड अधिकारियों के सामने उठाया तो उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई और उस पर चुप रहने का दबाव बनाया गया. साथ ही उसे धमकाया गया कि अगर वह इस मुद्दे को आगे ले जाएगा तो उसके खिलाफ एफआईआर और अनुचित साधनों के मामले दर्ज किए जा सकते हैं.

 मुख्य सचिव से की समस्या के समाधान की मांग 

अभ्यर्थी प्रशांत शर्मा  ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने 1 अप्रैल को परीक्षा सेंटर में  सुरक्षा नियमों के तहत सभी प्रक्रयाओं जैसे  बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन, फोटो स्कैन, सिग्नेचर से गुजरा था. इन सब तरफ से निराशा मिलने के बाद शर्मा ने बताया कि अब उन्होंने इस मामले की शिकायत मुख्य सचिव से की है और समस्या के समाधान की मांग की है.

यह भी पढ़ें: कन्हैयालाल हत्याकांड के 3 सालः न्याय की आस... अब सूख चुके आंसू, परिवार ने कहा- राजनीति तो खूब हुई पर न्याय नहीं मिला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close