विज्ञापन

यूक्रेन युद्ध में बीकानेर के अजय की मौत, पढ़ने गया था रूस; नौकरी के बहाने भारतीय छात्र को जंग में भेजा

कुछ दिन बाद अजय का दो वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए नजर आए. अब बुधवार को अजय का शव रूस से बीकानेर आया है.

यूक्रेन युद्ध में बीकानेर के अजय की मौत, पढ़ने गया था रूस; नौकरी के बहाने भारतीय छात्र को जंग में भेजा
यूक्रेन युद्ध में बीकानेर के अजय की मौत

Rajasthan News: रूस में पढ़ाई के लिए गए कई भारतीय छात्र यूक्रेन युद्ध में धकेल दिए गए हैं. इस बात का सबूत बीकानेर के अजय गोदारा का कुछ दिनों पहले वायरल हुआ वीडियो है. बीकानेर में लूणकरणसर तहसील के अरजनसर गांव निवासी अजय गोदारा की रूस की ओर से लड़ते हुए यूक्रेन जंग में मौत हो गई है. वह पिछले साल पढ़ाई करने के लिए रूस गए थे. मौत के काफी समय बाद बुधवार को उनका शव बीकानेर पहुंचा.

जबरदस्ती अजय को जंग में धकेला

बीकानेर के अरजनसर के रहने वाले अजय गोदारा पिछले साल 28 दिसंबर 2024 को पढ़ने के लिए रूस गए थे. वहां पर उन्हें नौकरी के झांसे में लेकर रूसी सेना में भर्ती करा दिया गया. जानकारी के अनुसार, उनके कॉन्ट्रैक्ट में तीन महीने की ट्रेनिंग की बात थी, लेकिन अजय और उनके साथ कई अन्य लड़कों को बिना किसी ट्रेनिंग के जबरदस्ती जंग में धकेल दिया गया.

4 महीने पहले आखिरी बार हुई थी बात

इसके बाद करीब 4 महीने पहले आखिरी बार परिवार से बातचीत में अजय गोदारा ने बताया कि उन्हें यूक्रेन युद्ध में जबरदस्ती रूस की ओर से लड़ने के लिए भेजा गया है. इसके कुछ दिन बाद अजय का दो वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए नजर आए. 

Latest and Breaking News on NDTV

एक वीडियो में अजय कहा कि हमें जबरदस्ती जंग में भेजा जा रहा है. यह हमारा आख़िरी वीडियो हो सकता है. वहीं, दूसरे वीडियो में उन्होंने दावा किया कि उन पर यूक्रेन सेना द्वारा मिसाइल और ड्रोन से हमला किया, जिसमें उनके एक साथी वही मारा गया, जबकि 2 साथी कही भाग गए और अजय खुद रास्ता भटक गए. वीडियो में अजय ने बताया कि कई अन्य भारतीय लड़कों को धोखे से रूसी सेना में भर्ती कर युद्ध में भेज दिया गया. 

अजय को सुरक्षित लाने के लिए भटकते रहे परिजन

वीडियो वायरल होने के बाद जब अजय से बीकानेर में उनके परिवार से काफी दिन तक बात नहीं हुई तो परिवार वाले परेशान हुए और सरकार से भी अजय को सुरक्षित वापस लाने की मांग की. इसके लिए परिजनों ने केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से मुलाकात की. काफी कोशिश के बाद अब बुधवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अजय का शव रूस से पहुंचा. फिर वहां से परिवारवाले शव को बीकानेर लेकर आए. 

यह भी पढे़ं- रूस में बंगला, जमीन का लालच... यूक्रेन युद्ध में भेजा गया राजस्थान का युवक 1 महीने से लापता

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close