
Rajasthan Board Exam: बुधवार को आयोजित माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में नकल के कई मामले सामने आए हैं . 12वीं कक्षा के लोक प्रशासन विषय और 10वीं कक्षा के हिंदी विषय की परीक्षा में छात्रों को अनुचित साधनों का उपयोग करते हुए पकड़ा गया. दोनों ही नकल के मामले जोधपुर जिले से सामने आए हैं.
पासबुक के पन्नों से नकल करते हुए पकड़ा गया
जोधपुर जिले में 10वीं कक्षा के एक छात्र को परीक्षा केंद्र में पासबुक के पन्नों से नकल करते हुए पकड़ा गया. वहीं, दूसरा मामला भी जोधपुर जिले से ही सामने आया, जहां एक अन्य छात्र को परीक्षा में नकल करते हुए पकड़ा गया. परीक्षा में अनुचित साधनों का उपयोग करने वाले छात्रों के मामलों को अब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की अनफेयर मींस कमेटी को भेजा जाएगा. यह कमेटी गहन जांच के बाद यह तय करेगी कि संबंधित छात्रों को क्लीन चिट दी जाए या उनके खिलाफ उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए.
संपूर्ण परीक्षा को निरस्त किया जा सकता है
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाश शर्मा ने बताया कि यदि जांच में नकल साबित होती है, तो संबंधित विषय की परीक्षा या संपूर्ण परीक्षा को निरस्त किया जा सकता है. हालांकि, छात्रों को परीक्षा से पूरी तरह वंचित नहीं किया जाएगा, लेकिन नकल सिद्ध होने की स्थिति में उनका परीक्षा परिणाम अस्थायी रूप से रोक दिया जाएगा.
यह निर्णय परीक्षा की शुचिता बनाए रखने और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया जाएगा. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की अनफेयर मींस कमेटी इस मामले की गहराई से जांच करेगी और निष्पक्ष निर्णय लेगी, जिससे परीक्षा प्रणाली की विश्वसनीयता बनी रहे.
यह भी पढ़ें - ''माधुरी दीक्षित सेकंड ग्रेड की हीरोइन, IIFA में नहीं आया कोई बड़ा एक्टर'', जूली के बयान से गरमाई सियासत