
Rajasthan 12th Board: राजस्थान में 12वीं बोर्ड का रिजल्ट हाल ही में जारी किया गया है. वहीं राजस्थान सरकार की ओर से 12वीं बोर्ड में 93 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया है. मदन दिलावर ने छात्रों को सम्मानित किया. वहीं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा के परीक्षाओं के परिणाम पिछले सालों से बेहतर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों में हमारी सरकार द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में उठाए गए कदमों तथा शिक्षकों द्वारा की जा रही मेहनत का परिणाम दिखाई दे रहा है. उन्होंने इसके लिए शिक्षकों एवं अभिभावकों दोनों को बधाई दी.
परिणाम 2022-23 से 6 प्रतिशत ज्यादा हैं
मदन दिलावर ने कहा कि कक्षा 12वीं का कला संकाय का परीक्षा परिणाम वर्ष 2022-23 के मुकाबले वर्ष 2024-25 में 9.73 प्रतिशत बढ़ा है. विज्ञान संकाय के परीक्षा परिणाम में वर्ष 2022-23 के मुकाबले 2024-25 में 2.81 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि सभी संकायों का औसत परीक्षा परिणाम देखें तो वर्ष 2022-23 के मुकाबले 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
तीन संकायों में 93 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 265 छात्र
शिक्षा मंत्री मंगलवार को कोटा के ज्ञान ज्योति कॉन्वेन्ट स्कूल में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की उच्च माध्यमिक परीक्षा 2025 में सभी संकायों में सर्वश्रेष्ठ अंक अर्जित करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों के सम्मान एवं संवाद कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आज जिन बच्चों का सम्मान किया गया है उनमें 12वीं कक्षा के कला संकाय में 93 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 77 बच्चे सरकारी स्कूलों से हैं जबकि 25 बच्चे निजी स्कूलों से हैं. उन्होंने कहा कि तीनों संकायों में 93 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 152 बच्चे सरकारी स्कूलों से जबकि 113 बच्चे निजी स्कूलों से हैं. यानी कुल 265 छात्रों ने 93 प्रतिशत से अधिक अंक लाए हैं.
दिलावर ने इस बार के परीक्षा परिणाम में छात्राओं के छात्रों से आगे निकलने पर खुशी जताते हुए कहा कि हमारी बालिकाएं आज सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं. वे वायु सेना में भर्ती होकर लड़ाकू विमान उड़ा रही हैं तो थल सेना में भी अपना पराक्रम दिखा रही हैं.
यह भी पढ़ेंः RBSE 10th Result: राजस्थान 10वीं बोर्ड रिजल्ट का इंतजार खत्म, कल कितने बजे जारी होगा परिणाम; आया बड़ा अपडेट