विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2025

Rajasthan: देश की सेवा करते हुए शहीद हुए सूबेदार सुखदेव बिश्नोई का पार्थिव शरीर पहुंचा जोधपुर, हर किसी की आंखें हुईं नम 

Subedaar Sukhdev Bishnoi: सूबेदार सुखदेव बिश्नोई एक बहादुर सैनिक थे. कड़ाके की सर्दी में ड्यूटी निभाने के दौरान उनके सीने में तेज़ दर्द हुआ, जिसके बाद उनकी मौत हो गई.

Rajasthan: देश की सेवा करते हुए शहीद हुए सूबेदार सुखदेव बिश्नोई का पार्थिव शरीर पहुंचा जोधपुर, हर किसी की आंखें हुईं नम 

Shaheed Sukhdev Bishnoi: बर्फीली पहाड़ियों में देश की सेवा करते हुए शहीद हुए जोधपुर के सूबेदार सुखदेव बिश्नोई का पार्थिव शरीर आज सुबह जोधपुर पहुंचा. इंडिगो की दिल्ली फ्लाइट से शव लाए जाने के बाद एयरपोर्ट पर लोगों ने माल्यार्पण कर "शहीद सुखदेव बिश्नोई अमर रहे" के नारे लगाए. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव जाजीवाल ले जाया गया, जहां रास्ते में जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर श्रद्धांजलि अर्पित की.  

अधिक ठंड से हुआ था सीने में दर्द 

सूबेदार सुखदेव बिश्नोई बर्फीली वादियों में ड्यूटी निभाते हुए शहीद हो गए थे. अत्यधिक ठंड के कारण उनके सीने में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें नीचे लाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके निधन की खबर से पूरे मारवाड़ में शोक की लहर दौड़ गई. उनके पैतृक गांव जाजीवाल में राजकीय सम्मान के साथ दोपहर बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा.  

कई जनप्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजलि 

शहीद सुखदेव बिश्नोई की शहादत पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पाली सांसद पी. पी. चौधरी और ओसिया विधायक भैराराम सियोल सहित कई जनप्रतिनिधियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

यह भी पढ़ें - Rajasthan: तीन साल पहले बूंदी में हुए चर्चित पुजारी हत्याकांड में पकड़े गए आरोपी हुए बरी, पुलिस नहीं कर सकी सबूत पेश 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close