विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2025

Rajasthan: झालावाड़ में बने रनवे पर पहले विमान ने किया टेक ऑफ, वसुंधरा राजे बोलीं- समुद्र होता तो क्रूज भी चला देते

Vasundhara Raje: झालावाड़ में देश का तीसरा सबसे बड़ा रनवे बना है. शनिवार को यहां पहली बार उड़ान भरी गई है. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी वहां मौजूद रहीं.

Rajasthan: झालावाड़ में बने रनवे पर पहले विमान ने किया टेक ऑफ, वसुंधरा राजे बोलीं- समुद्र होता तो क्रूज भी चला देते
वसुंधरा राजे ने रनवे से उड़ान भरी

Jhalawar News: झालावाड़ के पंडित दीनदयाल उपाध्याय एयरपोर्ट पर बने देश के सबसे बड़े रनवे में शुमार होने वाले नवनिर्मित रनवे का विधीवत शुभारंभ हो गया. अब यहां के लोगों को व्यवसायिक उड़ाने शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस एयरपोर्ट का रनवे 3 हजार 120 मीटर लंबा है,जहाँ बोइंग 747 जैसे जंबोजेट भी आसानी से उतर सकते है.इतना लंबा रनवे झालावाड़ एयरपोर्ट के अलावा सिर्फ़ उत्तर भारत के जालंधर तथा कुशीनगर जैसे बड़े शहरों में ही है. 

पहली उड़ान भरने से पहले अभिभूत हूं- वसुंधरा 

पूर्व मुख्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक वसुंधरा राजे और उनके सांसद पुत्र दुष्यंत सिंह ने इस एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए पहली उड़ान भरी.जेट विमान की इस उड़ान के बाद अब झालावाड़ हवाई सेवा से जुड़ गया है. उड़ान भरने से पूर्व राजे ने कहा कि आज हमारे ड्रीम प्रोजेक्ट झालावाड़ एयरपोर्ट से पहली उड़ान भरने से पहले अभिभूत हूं . राजे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजन लाल का आभार जताया.

''समुद्र होता तो क्रूज़ जहाज़ भी चल जाता''

उन्होंने कहा यातायात के लिए चार मार्ग होते है, सड़क, रेल, हवाई और जल मार्ग, जब मैं पहली बार यहां से सांसद बनी, तब इस क्षेत्र में सड़क मार्ग बहुत कम थे और जो थे वह भी दुरस्त नहीं थे. आज चारों तरफ़ चमचमाती सड़के हैं. रेल और हवाई सेवा भी है. समुद्र होता तो क्रूज़ जहाज़ भी चल जाता.

यह भी पढ़ें - '...ऐसे तो गंगाजल कम पड़ जाएगा' दोबारा मंदिर पहुंचे टीकाराम जूली ने ज्ञानदेव आहूजा पर क्या कहा?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close