
Alwar News: अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के फाहरी गांव में रविवार को गाय के खेत में घुसने को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडों से झगड़े के बाद मामला पथराव और फायरिंग तक पहुंच गया. एक पक्ष ने अवैध हथियार से करीब 15 से 20 राउंड फायर किए. फायरिंग में कई लोग घायल हो गए हैं और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
8 लोग घायल, जिला अस्पताल में भर्ती
घायलों में हनीफ पुत्र चांद सिंह, मुंशिफ पुत्र साहब, कासम पुत्र भूरे, साहिर पुत्र हनीफ, हरजना पुत्र सद्दीक, उस्मानी पत्नी सद्दीक, सैफुल पुत्र कासम और फकरुद्दीन पुत्र इशाक शामिल हैं. सभी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय अलवर रेफर किया गया है. मौके पर पहुंचे पुलिस दल को देखकर फायरिंग करने वाला युवक बंदूक लेकर भागने लगा, लेकिन भागते समय गिर गया और बंदूक की बट उसके सिर में लग गई, जिससे वह भी घायल हो गया.
पुलिस की जांच जारी, आरोपी फरार
घायल आरोपी को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उसे भी अलवर रेफर कर दिया गया. घटना के बाद फायरिंग करने वाला आरोपी मौके से फरार हो गया है. पुलिस उसके खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें- अप्रैल में तप रहा राजस्थान, बाड़मेर में पारा पहुंचा 45 डिग्री सेल्सियस के पार, टूटा 26 साल का रिकॉर्ड