विज्ञापन

Rajasthan: रणथंभौर में त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर फिर दिखी टाइगर मूवमेंट, श्रद्धालुओं में दहशत

सवाई माधोपुर के रणथंभौर टाइगर रिजर्व में त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर बाघों की लगातार आवाजाही से श्रद्धालुओं में दहशत फैल गई है.

Rajasthan: रणथंभौर में त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर फिर दिखी टाइगर मूवमेंट, श्रद्धालुओं में दहशत
रणथंभौर टाइगर रिजर्व में त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर बाघों की मूवमेंट जारी.

Rajasthan News: राजस्थान के सबसे बड़े रणथंभौर टाईगर रिजर्व के मध्य रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालुओ में टाईगर मूवमेंट को लेकर भय व्याप्त है. त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर लगातार टाईगर मूवमेंट देखने को मिल रहा है, जिसके चलते मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालुओं में दहशत का माहौल है. मन्दिर मार्ग पर लगातार टाईगर मूवमेंट से श्रद्धालुओं के साथ अनहोनी की आशंका बनी हुई है.

श्रद्धालुओं में दहशत का माहौल

शनिवार को एक बार फिर से त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर टाईगर मूवमेंट देखने को मिला. जहां त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग की सुरक्षा दीवार पर एक टाईगर चहलकदमी करता हुआ दिखाई दिया. चौपहिया वाहनों में बैठकर त्रिनेत्र गणेश मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं ने जब सुरक्षा दीवार पर टाईगर को चहलकदमी करते देखा तो श्रद्धालु सहम गए और टाईगर के मूवमेंट को लेकर श्रद्धालुओं में डर बन गया. इस दौरान रणथंभौर नेशनल पार्क भ्रमण पर जाने वाले पर्यटकों ने भी सुरक्षा दीवार पर टाईगर को चहलकदमी करते हुए देखा. 

पहले भी हो चुकी है दर्दनाक घटना

बीते 16 अप्रैल को इसी मार्ग पर एक बाघ ने सात साल के बच्चे को अपना शिकार बना लिया था. इस घटना के बाद वन विभाग ने मंदिर मार्ग को नौ दिनों तक बंद रखा. बाद में मार्ग को दोबारा खोला गया लेकिन पैदल और दुपहिया वाहनों पर रोक लगा दी गई. अब केवल आरजे-25 नंबर की चौपहिया गाड़ियों और निर्धारित टैक्सियों को ही प्रवेश की अनुमति है. 

17-18 बाघों की मौजूदगी

जानकारों के अनुसार मंदिर मार्ग और रणथंभौर दुर्ग के आसपास 17 से 18 बाघों की आवाजाही है. इनमें से कोई भी बाघ कभी भी मार्ग पर आ सकता है. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा भगवान भरोसे है. स्थानीय लोगों का कहना है कि न तो वन विभाग और न ही प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले रहा है. 

श्रद्धालुओं की मांग बढ़े सुरक्षा इंतजाम

लगातार टाइगर मूवमेंट के बीच श्रद्धालु मंदिर मार्ग पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की मांग कर रहे हैं. अगर जल्द कदम नहीं उठाए गए तो इस मार्ग पर फिर कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: 50 साल के अधेड़ की 25 वर्षीय प्रेमिका... हत्या के बाद खुद लगाई फांसी; लिव-इन में रहते थे दोनों

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close