
Rajasthan: ट्रेनों में यात्रियों के बैग चोरी करने वाली सास-बहू को जीआरपी ने मंगलवार (4 मार्च) को गिरफ्तार कर लिया. इनकी पहचान चंदरानी (54) पत्नी राजेश और काजल (25) पत्नी रोहन के रूप में हुई. ये हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना की रहने वाली हैं. इनसे 5 लाख रुपए के जेवर बरामद हुए. जीआरपी एसएचओ अरुण चौधरी ने मीडिया को बताया कि दोनों महिलाएं यात्रियों के बैग से नकदी और गहने चुराती थीं. जीआरपी जब पकड़ने गई तो दोनों हरियाणा भाग गईं.
18 फरवरी को यात्री ने शिकायत की
18 फरवरी को ईश्वर सिंह ने जयपुर जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि रणथंभौर एक्सप्रेस में जयपुर से जोधपुर जाते समय उनकी पत्नी के हैंडबैग से सोने का कड़ा, चेन और कान के टॉप्स चोरी हो गए. शिकायत मिलते ही जीआरपी जांच शुरू कर दी. 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की, इसमें संदिग्ध महिलाओं की पहचान हुई. पुलिस उनका पीछा करते हुए जयपुर के कालवाड़ रोड पहुंची.
पुलिस ने पीछा किया तो हरियाणा भाग गईं
दोनों महिलाओं को इसकी भनक लगी तो हरियाणा भाग गईं. इसके बाद पुलिस हरियाणा के टोहाना पहुंच गई. वहां से सास-बहू को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इंस्पेक्टर अरुण चौधरी ने बताया कि आरोपियों के पास से 5 लाख रुपये के गहने बरामद किए गए हैं. पुलिस दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी. रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. दोनों ने कितनी वारदातों को अंजाम दिया इसका पता लगाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: राजस्थान घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर, अब एक क्लिक में मिलेंगी ये सुविधाएं
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.