विज्ञापन

उदयपुर-अहमदाबाद हाइवे पर भीषण हादसा, भैंस बचाने के चक्कर में 4 की मौत; कई घायल 

राजस्थान में उदयपुर के ऋषभदेव में शनिवार रात हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. हाईवे पर भैंस के कारण कार अनियंत्रित होकर टकराई, जिससे कई वाहन आपस में भिड़ गए. 

उदयपुर-अहमदाबाद हाइवे पर भीषण हादसा, भैंस बचाने के चक्कर में 4 की मौत; कई घायल 
उदयपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया.

Rajasthan News: राजस्थान में उदयपुर जिले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर दिया. उदयपुर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर मयूर मिल के पास हुए इस हादसे में चार लोगों की जान चली गई. हादसा इतना भयावह था कि शवों की हालत देखकर उन्हें पहचानना तक मुश्किल हो गया. कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं.

जानें कैसे हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार रात करीब 8 बजे हाईवे पर अचानक एक भैंस आ गई. उसे बचाने की कोशिश में एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर गई और सामने से आ रही गाड़ियों से टकरा गई. इसके बाद चार वाहन आपस में भिड़ गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद हाईवे पर कोहराम मच गया. सड़क पर शवों के टुकड़े बिखर गए जिससे मौके पर मौजूद लोग दहशत में आ गए.

कौन थे मृतक और घायल

मृतक सलूम्बर क्षेत्र के सेमारी के पास के गांवों के रहने वाले बताए जा रहे हैं. ये लोग बोलेरो गाड़ी में सवार होकर उदयपुर से अपने घर लौट रहे थे. हादसे में अजमेर के किशनगढ़ निवासी कैलाश पुत्र गणपतलाल गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत ऋषभदेव के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उनकी हालत को देखते हुए उदयपुर रेफर किया गया.

पुलिस और प्रशासन का त्वरित एक्शन

हादसे की सूचना मिलते ही उपखंड अधिकारी भागचंद रेगर और थानाधिकारी भरत सिंह राजपुरोहित मौके पर पहुंचे. उन्होंने राहत और बचाव कार्य शुरू करवाया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. 

यह भी पढ़ें- भीलवाड़ा में फिल्मी तरीके से पूर्व सरपंच पर जानलेवा हमला, फायरिंग और तलवार से घायल 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close