
Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर पुलिस को मंगलवार (22 अप्रैल) को बड़ी सफलता हासिल हुई है. काफी समय से फरार और पुलिस के लिए सिर दर्द बना रोहित उर्फ RDX को गिरफ्तार कर लिया गया है. रोहित कई मामलों में वांछित था और फरार चल रहा था. लेकिन गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने कुख्यात अपराधी रोहित उर्फ RDX को गिरफ्तार कर लिया है. रोहित एक सक्रिय गिरोह का सदस्य है जो हथियार के बल पर लूट-पाट और फिरौती वसूलने का काम करता था.
बताया जाता है कि रोहित उर्फ RDX पर हत्या, लूट, फिरौती और अवैध हथियार रखने जैसे कई गंभीर अपराधों में मामला दर्ज था. वह लंबे समय से फरार था और पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. लेकिन पुलिस को अब उसे गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.
गुप्त सूचना पर रोहित हुआ गिरफ्तार
गोवर्धन विलास थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला ने बताया कि पुलिस को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रोहित को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी पिछले कई महीनों से फरार चल रहा था और उदयपुर शहर के विभिन्न थानों, जिनमें सुखेर, भूपालपुरा, गोवर्धन विलास और सविना प्रमुख हैं, में वांछित था.
सक्रिय गिरोह का सदस्य है रोहित
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, रोहित एक संगठित गिरोह का सक्रिय सदस्य है. यह गिरोह हथियारों के बल पर लोगों से मारपीट करता था, लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता था और उन्हें धमकाकर फिरौती वसूलता था. रोहित की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से एक देशी कट्टा और कुछ जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं, जिससे उसके आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने की पुष्टि होती है. पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के सख्त निर्देशन और डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला के नेतृत्व में इस महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
पुलिस टीम ने पूरी सतर्कता और योजनाबद्ध तरीके से रोहित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. फिलहाल, पुलिस आरोपी रोहित से गहन पूछताछ कर रही है. पुलिस का मुख्य उद्देश्य उसके अन्य साथियों और इस आपराधिक गिरोह के विस्तृत नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाना है.
आपराधिक गतिविधियों में लगेगा अंकुश
माना जा रहा है कि रोहित की गिरफ्तारी से उदयपुर शहर और आसपास के क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी. पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि रोहित ने गिरफ्तारी से बचने के लिए किन लोगों से शरण ली थी और उसके अवैध हथियारों के स्रोत क्या थे. इस बड़ी सफलता के लिए गोवर्धन विलास थाना पुलिस टीम को उच्च अधिकारियों ने बधाई दी है. पुलिस का कहना है कि शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
यह भी पढ़ेंः नसबंदी ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत से हंगामा, परिजन धरने पर बैठे, पुलिस छावनी बना भीम अस्पताल