
Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर ज़िले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र से सोमवार (4 अगस्त) को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां हिरासत में लिए गए एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मृतक की पहचान बिछीवाड़ा व्यापारी सुरेश पांचाल के रूप में हुई है. घटना के बाद थाने के बाहर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है. वहीं सुरेश के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि सुरेश पांचाल को कुछ दिन पहले ही हिरासत में लिया गया था.
प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, सुरेश पांचाल को हाल ही में हिरासत किया गया था. पुलिस का दावा है कि कुछ दिन पहले प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किए गए शातिर बदमाशों ने पूछताछ में सुरेश पांचाल का नाम लिया था. आरोप है कि चोरी का माल सुरेश द्वारा खरीदा गया था. इसी आधार पर पुलिस ने सुरेश को हिरासत में लिया.
हालांकि सोमवार को पुलिस सुरेश को स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस का कहना है कि सुरेश की तबीयत अचानक बिगड़ने से उसकी मौत हुई है, लेकिन परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने सुरेश के साथ टॉर्चर करने एवं मारपीट करने से उसकी मौत हुई.
इस पूरी घटना से ऋषभदेव थाना सवालों के घेरे में आ गया है. परिजनों ने निष्पक्ष जांच की मांग की है. मौके पर उच्च अधिकारी पहुंच गए हैं और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है. वहीं, पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग भी उठने लगी है.
प्रोडक्शन वारंट क्या है
प्रोडक्शन वारंट एक स्पेशल वारंट है जो किसी ऐसे व्यक्ति को, जो पहले से ही किसी जेल या न्यायिक हिरासत में है. किसी दूसरे कोर्ट या जांच में पेश करने के लिए जारी किया जाता है. यह वारंट तब जारी किया जाता है जब किसी मामले की जांच या मुकदमे के लिए उस व्यक्ति की उपस्थिति आवश्यक होती है.
य़ह भी पढ़ेंः राजस्थान पुलिस ने हनुमानगढ़ में इनामी अपराधी समेत 11 बदमाश गिरफ्तार किए, अवैध हथियार भी मिले