Rajasthan Weather Report: राजस्थान में शीतलहर (Rajasthan Cold Wave) कम होने का नाम नहीं ले रहा है. यहां तेजी से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से जहां तापमान में कई जगहों पर अंतर आया है. वहीं कई शीतलहर और बढ़ गई है. वहीं मौसम विभाग ने 13-14 जनवरी (13-14 January Weather) को कई जगहों पर हल्की बारिश (Rajasthan Rain) की संभावना भी जताई है.
मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए शीतलहर की चेतावनी जारी की है. वहीं बारिश की संभावनाओं के बीच तापमान और भी लुढ़क सकता है. पहले से ही तापमान कम होने से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त है. इसके साथ ही कोहरे की भी संभावना जताई गई है.
राजस्थान के अनेक हिस्सों में शीत लहर जारी है जहां सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। गंगानगर में आज घने कोहरे के साथ “शीत दिवस” दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ेंः RAS अभ्यर्थियों को दिन में शिक्षा मंत्री ने दिया मदद का आश्वासन, रात में धरना से हटाने पहुंची पुलिस
कहां कितना तापमान
चूरू और पिलानी में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री, सीकर में 2.5 डिग्री, करौली में 2.9 डिग्री, संगरिया और धौलपुर में 3 डिग्री, श्रीगंगानगर में 4.1 डिग्री, अंता में 5.1 डिग्री, एरनपुरा रोड में 5.2 डिग्री, भीलवाड़ा में 5.4 डिग्री और वनस्थली में 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
राज्य के कई शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. जयपुर में आज सुबह तापमान 7.4 डिग्री दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ेंः RPSC ने इस विभाग में निकाली है 200 पदों पर बंपर भर्ती, 21 फरवरी है आवेदन की आखिरी तारीख
यह भी पढ़ेंः क्या भाजपा से नाराज हैं वसुंधरा राजे? PM मोदी की बैठक सहित 3 बड़े मौकों पर दिखी नदारद, आखिर क्या है वजह