विज्ञापन

Rajasthan Weather: पूर्वी राजस्थान में फिर से एक बार मचेगा बादलों का कहर, बांसवाड़ा समेत इन जिलों के जारी रेड अलर्ट

Rajasthan Weather Today: रविवार 25 अगस्त से पूरे प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके तहत बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, झालावाड़ में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है.

Rajasthan Weather: पूर्वी राजस्थान में फिर से एक बार मचेगा बादलों का कहर, बांसवाड़ा समेत इन जिलों के जारी रेड अलर्ट
Rajasthan weather

Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में जिस तरह 1 अगस्त से 15 अगस्त तक भारी बारिश का दौर चला था, उसी तरह एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है. रविवार 25 अगस्त से पूरे प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके तहत बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, झालावाड़ में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है.

31 जिलों में जारी भारी बारिश का अलर्ट

वहीं मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक जयपुर, दौसा, अजमेर, पाली, जोधपुर, टोंक, बूंदी, सवाईमाधोपुर, कोटा, राजसमंद, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जिसके अंतर्गत  मेघगर्जन के साथ रुक-रुक कर हल्की से मध्यम वर्षा का दौर जारी रहने व एक दो दौर भारी वर्षा के होने की संभावना है. इसी के साथ साथ जयपुर शहर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, चूरू, सीकर, झुंझुनू, नागौर, बीकानेर, बारां, झालावाड़, जैसलमेर, बाडमेर, सिरोही, जालौर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अंतर्गत हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.

बीते 24 घंटे में बारिश का हाल

बीते 24 घंटे में शनिवार को राजस्थान के दक्षिणी हिस्सों में कई जगह भारी बारिश हुई है. सबसे ज्यादा बांसवाड़ा के भूंगड़ा में  131 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गई है. इसके अलावा चित्तौड़गढ़  के कपासन एसआर में 95 एमएम, प्रतापगढ़ में 96 एमएम, पाली के मारवाड़ जंक्शन में 75 एमएम, कोटा के रामगंजमंडी एसआर में 79 एमएम, सिरोही के माउंट आबू में 123 एमएम वर्षा दर्ज हुई है.

आगामी 5-6 दिन के मौसम का हाल

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार उत्तरी बांग्लादेश व आसपास के इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. ऐसे में मानसून की ट्रफ लाइन श्रीगंगानगर, रोहतक से होकर गुजर रही है. इस सिस्टम के असर से अगले एक सप्ताह तक पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में मानसून सक्रिय रहने की प्रबल संभावना है. इस दौरान भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से कभी तेज बारिश होने की संभावना है. अगले 5-6 दिन तक कोटा, उदयपुर व जयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है.
 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
किरोड़ी लाल मीणा की राजस्थान सीएम से मांग, 'रद्द कर दीजिए ये भर्ती परीक्षा, मेरा मन..'
Rajasthan Weather: पूर्वी राजस्थान में फिर से एक बार मचेगा बादलों का कहर, बांसवाड़ा समेत इन जिलों के जारी रेड अलर्ट
Kirori Lal Meena told the reason for resignation said  When I was a minister I became Shikhandi I had no power
Next Article
Rajasthan: किरोड़ी लाल मीणा ने बताई इस्तीफे की असली वजह, बोले-मंत्री था तो शिखंडी बन गया, मेरे पास कोई पावर नहीं थी
Close