विज्ञापन

Rajasthan Weather: कोहरे से राजस्थान बेहाल, जयपुर में सीजन का सबसे ठंडा दिन, सीकर में 9 डिग्री पहुंचा तापमान

Rajasthan Weather Update: 19 नवंबर की सुबह उत्तरी राजस्थान के कुछ इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जो अगले 24 घंटे तक बना रहेगा.

Rajasthan Weather: कोहरे से राजस्थान बेहाल, जयपुर में सीजन का सबसे ठंडा दिन, सीकर में 9 डिग्री पहुंचा तापमान
Rajasthan Weather

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में सर्दी ने दस्तक दे दी है और मौसम में ठंडक का एहसास होने लगा है. कोहरे के साथ यहां ठंड का असर भी बढ़ गया है. मौसम में यह बदलाव खास तौर पर दिन के तापमान में देखने को मिल रहा है. दिन के समय भी ठंड का असर महसूस किया जा रहा है. मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की कमी आएगी.

24 घंटों में 5 डिग्री लुढ़का पारा

जयपुर मौसम केंद्र की ओर से सोमवार सुबह जारी न्यूनतम तापमान के अनुसार, फतेहपुर सबसे ठंडा इलाका रहा. यहां न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री तक गिर गया. बीते 24 घंटों में यहां पारे में लगभग 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. वहीं राज्य में सबसे ज्यादा तापमान धौलपुर में 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं जयपुर और बीकानेर में भी पारे में हल्की गिरावट दर्ज की है. 

यहां इतना रहा तापमान

पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है, जिसमें फतेहपुर में अधिकतम तापमान 25.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहा. पिलानी में अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस रहा. सीकर में अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही पश्चिमी राजस्थान में भी पारा लगातार गिर रहा है, जिसमें हनुमानगढ़ के सांगरिया में न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस रहा, गंगानगर में भी न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री से ज्यादा की गिरावट आई है. यहां अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री और न्यूनतम 13.9 डिग्री दर्ज किया गया. चूरू में सर्वाधिक तापमान 23.8 डिग्री और न्यूनतम 11 डिग्री जा पहुंचा है. पिछले 24 घंटे में यहां न्यूनतम तापमान में करीब 5 डिग्री की कमी आई है.

मंगलवार को भी घने कोहरे की चेतावनी

मौसम विभाग ने सोमवार के लिए घने कोहरे का अलर्ट (Dense Fog Alert in Rajasthan) जारी किया है. इसके अनुसार, 19 नवंबर की सुबह उत्तरी राजस्थान के कुछ इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जो अगले 24 घंटे तक बना रहेगा.

अगले 5 दिनों न्यूनतम तापमान और आएगी गिरावट

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिनों में राज्य में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी. साथ ही, आने वाले दिनों में जयपुर, बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने और राज्य के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan AQI Today: दिल्ली ही नहीं, राजस्थान के भी कई जिलों में हवा हुई जहरीली, जानें अपने जिले का हाल 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close