
Rajasthan Weather Forecast: उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं के कारण राजस्थान के कई हिस्सों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. राज्य के कई शहरों में तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक कम हो गया है. शुक्रवार को गंगानगर और सीकर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया. वहीं बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर सहित कई शहरों में तापमान 2 से 6 डिग्री सेल्सियस तक गिरा, जिससे अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा.
दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, 31 मार्च से 3 अप्रैल के बीच राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में बादल छाए रह सकते हैं. 2-3 अप्रैल को उदयपुर-कोटा संभाग के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
हालांकि इसके बाद तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. 3 अप्रैल को दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि 5-6 अप्रैल को यह 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाने की संभावना है.
अगले दो दिनों तक रहेगा ठंडा मौसम
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले 2 दिनों तक तापमान में और गिरावट आ सकती है. राजस्थान में 1-2 अप्रैल से हवाओं का रुख उत्तर से पश्चिम की ओर बदल जाएगा, जिससे तापमान में फिर से वृद्धि होने की संभावना है.
पिछले 24 घंटों में राज्य में साफ आसमान और तेज धूप देखने को मिली, लेकिन सुबह से देर शाम तक ठंडी हवाओं का प्रभाव बना रहा. भीलवाड़ा को छोड़कर राजस्थान के सभी शहरों में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया.
अलवर, पिलानी, सीकर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बीकानेर, चूरू और गंगानगर सहित कई शहरों में तापमान 2 से 7 डिग्री सेल्सियस तक गिरा. ठंडी उत्तरी हवाओं के कारण रात के तापमान में भी गिरावट आई.
सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पाली में यह 9.9 डिग्री सेल्सियस रहा. बीकानेर में 14.8 डिग्री, पिलानी और सीकर में 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जैसलमेर, चूरू और गंगानगर में भी न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा.
1 अप्रैल से बदलेगा मौसम का मिजाज
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले दो दिनों तक उत्तरी हवाओं का प्रभाव जारी रहेगा, जिससे तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट हो सकती है. हालांकि 1-2 अप्रैल से पश्चिमी हवाओं का असर बढ़ेगा, जिससे न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी.
IMD जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा ने बताया कि "पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान 3 से 7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 2 से 5 डिग्री तक गिरा है. अधिकांश क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है."