
Temperature In Rajasthan: राजस्थान समेत उत्तर भारत में तेज़ ठंडी हवाओं का सितम जारी है. हालांकि कोहरे और तेज़ सर्दी से थोड़ी राहत मिली है. लेकिन ठंडी हवाएं मौसम को सर्द बनाये हुए है. जयपुर मौसम केंद्र ने अगले कुछ दिन ऐसा ही मौसम रहने की संभावना जताई है. जिसके मुताबिक़ एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने की प्रबल सांभावना है. आगामी 48 घंटों में तापमानो में किसी विशेष बदलाव की संभावना नहीं है.
हालांकि मौसम विभाग का यह भी अनुमान है कि 09 फरवरी से तापमान में में 2 से 3 डिग्री सेल्ससयस की बढ़ोतरी हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि होने शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं पर शीतलहर चलने की की सांभावना है.
बाड़मेर में तापमान पहुंचा 28 डिग्री
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में राज्य में मौसम शुष्क रहा. राज्य में सवााधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 28.0 डिग्री सेल्ससयस दर्ज किया गया. वहीं प्रदेश के अधिकांश भागों में हवा में नमी की औसत मात्रा 20 से 50 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई. वहीं, निम्नतम न्यूनतम तापमान फ़तेहपुर (AWS) में 02.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
राजस्थान में दर्ज मौसम अपडेट: 06 फरवरी
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) February 6, 2025
· राज्य में मौसम शुष्क रहा तथा जयपुर एवं कोटा संभागों में शीत लहर दर्ज की गई|
· राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 28.7 डिग्री सेल्सियस तथा निम्नतम न्यूनतम तापमान फ़तेहपुर (AWS) में 02.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सुबह और रात के समय अधिक ठिठुरन
जयपुर के आसपास और दिल्ली एनसीआर में आने वाले इलाकों में क्षेत्र में ठंड का प्रकोप और अधिक बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक़ यहां न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क सकता है. वहीं सर्द हवाओं की वजह से लोगों को सुबह और रात के समय अधिक ठिठुरन का सामना करना पड़ेगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे शुष्क मौसम बना रहेगा.
यह भी पढ़ें -जयपुर विकास प्राधिकरण में शामिल हुए 633 नए गांव, विकास की रफ्तार होगी तेज, समझें कैसे होगा फायदा
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.