Weather Today in Rajasthan: उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवा के कारण राजस्थान के अलवर, नागौर, सिरोही, सीकर, करौली, दौसा, लूणकरणसर, में पारा सिंगल डिजिट में आ गया. मौसम विभाग (IMD) ने देश के कई हिस्सों, विशेष रूप से उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में तापमान में महत्वपूर्ण गिरावट और बढ़ती ठंड का पूर्वानुमान जारी किया है.पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में शीत लहर से लेकर गंभीर शीत लहर (Severe Cold Wave) की स्थिति बनी हुई है.
फतेहपुर में सिंगल डिजिट में रहा पारा
मौसम विभाग की डेली डाटा रिपोर्ट में के अनुसार, रविवार को राज्य में सभी जिलों का मौसम शुष्क रहा. कही भी बारिश की गतिविधियां दर्ज नहीं की है. तापमान की बात करें तो सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 33.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर में 7.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 25 से 55 प्रतिशत दर्ज की गयी.
राजस्थान के 10 जिलों में सिंगल डिजिट पहुंचा न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को अजमेर में 10.4 डिग्री, भीलवाड़ा में 11.6,वनस्थली में 09.9 ,अलवर में 9.0 डिग्री, जयपुर में 13.8 डिग्री, पिलानी में 10.2 डिग्री, सीकर में 7.5 डिग्री, कोटा में 15.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 11.4 डिग्री, बाड़मेर में 17.1 डिग्री, जैसलमेर में 14.7 डिग्री, जोधपुर में 12.2 डिग्री, बीकानेर में 14.6 डिग्री, चूरू में 9.7 डिग्री और श्री गंगानगर में 12.1 डिग्री, फतेहपुर में 07.0 डिग्री, नागौर में 8.0 डिग्री,करौली में 09.5 डिग्री,दौसा में 08.6 डिग्री, जालौर में 11.2 डिग्री, सिरोही में 8.8 डिग्री और लूणकरनसर में 08.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
बहु मौसम संबंधी चेतावनी
— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 9, 2025
मुख्यबिंदु
पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में 9 नवंबर को, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में 9 से 11 नवंबर के दौरान शीत लहर की संभावना है।
दक्षिण हरियाणा और उत्तर-पश्चिम भारत और उत्तरी मध्य महाराष्ट्र के कुछ मैदानी इलाकों में 4-5 दिनों के दौरान रात… pic.twitter.com/kZ1bFvrQXC
राजस्थान में शीत लहर से तापमान में भारी गिरावट
मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक तापमान सामान्य से काफी नीचे बने रहने की संभावना है, जिससे कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू होगा.पूर्वी राजस्थान में रात का तापमान सामान्य से लगभग 4°C से 7°C कम रहने की संभावना है. कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान 10°C से भी नीचे दर्ज किया जा सकता है. इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के क्षेत्रों में भी रात का तापमान सामान्य से लगभग 2°C से 4°C कम रहेगा.
उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत के लिए पूर्वानुमान
IMD ने आगामी दिनों के लिए अन्य क्षेत्रों में भी तापमान में गिरावट की चेतावनी दी है. उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के लिए अगले 6-7 दिनों के दौरान इन क्षेत्रों में तापमान सामान्य से 2°C से 5°C कम रहने की संभावना है. इसके अलावा पूर्वी भारत के अगले 4 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2°C से 4°C की गिरावट आने का अनुमान है. वही दूसरी तरफ मौसम वैज्ञानिकों ने आगामी 13 नवंबर तक पूरे प्रदेश (राजस्थान) में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना जताई है.शहरवासियों को सलाह दी गई है कि वे सर्दी से बचाव के लिए एहतियाती कदम उठाएं, क्योंकि वीकेंड तक कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: बीजेपी का 'यूनिटी टेस्ट' तो गहतोल पर 'भरोसे' की परीक्षा... अंता की जंग में कौन पड़ेगा भारी?