विज्ञापन

Rajasthan Weather: राजस्थान में अब कड़ाके की ठंड की बारी! कोहरे की चादर में लिपटे कई जिले, अगले सप्ताह से गिरेगा पारा

 Rajasthan News: मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में एक नए मौसमी तंत्र के असर से राज्य के कई इलाकों में बारिश होने और तापमान में और गिरावट आने का अनुमान है. 

Rajasthan Weather: राजस्थान में अब कड़ाके की ठंड की बारी! कोहरे की चादर में लिपटे कई जिले, अगले सप्ताह से गिरेगा पारा
Rajasthan Weather
Canva AI

 Today Weather in Rajasthan: राजस्थान समेत कई प्रदेशों में अक्टूबर ( October) के अंत में भी बारिश का दौर लगातार जारी है. शनिवार से हालात ऐसे है कि कई जिलों में सुबह घना कोहरा छाया रहा. कोटा, नागौर, अलवर, सीकर और बूंदी में विजिबिलिटी 15 मीटर तक सीमित रही.वही नवंबर महीने में भी विभाग ने बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया है.  मौसम विभाग ( IMD) के अनुसार, प्रदेश में एक नए मौसमी तंत्र (Western Disturbance) के असर से राज्य के कई इलाकों में बारिश होने और तापमान में और गिरावट आने का अनुमान है. 

अक्टूबर महीने में सामान्य से अधिक बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, अक्टूबर महीने में राजस्थान के अंदर 412 फीसदी अधिक बारिश हुई है, क्योंकि अक्टूबर महीने में सामान्य बारिश का आंकड़ा 10.8 फीसदी है।मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार अरब सागर की खाड़ी में बना अवदाब आज कमजोर होकर 'वेल मार्क लो प्रेशर एरिया' (डब्ल्यूएमएम) में बदल गया है. इसके असर से एक और दो नवंबर को उदयपुर, कोटा संभाग में छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने और शेष अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

 लूणकरणसर रहा सबसे ठंडा शहर

मौसम विभाग की डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा. तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 35.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लूणकरणसर में 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 40 से 80 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.

राजस्थान के मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को अजमेर में 16.5 डिग्री, भीलवाड़ा में 19.4 डिग्री, अलवर में 18.8 डिग्री, जयपुर में 21.0 डिग्री, पिलानी में 18.8 डिग्री, सीकर में 15.2 डिग्री, कोटा में 21.9 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 19.6 डिग्री, बाड़मेर में 20.3 डिग्री, जैसलमेर में 18.7 डिग्री, जोधपुर में 18.5 डिग्री, बीकानेर में 19.8 डिग्री, चूरू में 17.4 डिग्री और श्री गंगानगर में 18.2 डिग्री, नागौर में 19.2 डिग्री, जालौर में 17.1 डिग्री, सिरोही में 16.5 डिग्री, दौसा में 19.6 डिग्री और झुंझुनूं में 19.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

तीन-चार नवंबर को होगी बारिश

वहीं तीन नवंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इससे जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में तीन-चार नवंबर को मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान बीकानेर संभाग के क्षेत्रों में भी आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. राज्य के अधिकांश भागों में पांच नवंबर से आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने तथा उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में दो-चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने की पूरी संभावना है.

यह भी पढ़ें: Bank Holidays in November 2025: नवंबर महीने में बैंक कितने दिन बंद रहेंगे? चेक करें आरबीआई की हॉलिडे लिस्ट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close