
Rajasthan Weather: राजस्थान में रविवार से मौसम का मिजाज बदलने लगा है. उत्तर भारत में सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर के चलते प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश, तेज आंधी और ओलावृष्टि का दौर एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है. जो बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान की वजह से है. इस नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से पिछले चार पांच दिन से कभी हल्की तो कभी तेज बारिश हो रही थी. अब आज से बारिश का दौर और तेज होने की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से सोमवार 6 अक्टूबर को तीन चार जिलों को छोड़कर पूरे राजस्थान में तेज बारिश का ऑरेज अलर्ट जारी किया है.
गंगानगर के बाद चुरू में बढ़ी तपन
पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ साथ हल्की से माध्यम वर्षा दर्ज की गई. और एक दो स्थान पर भारी वर्षा दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को सबसे अधिक अधिकतम तापमान चुरू में 37.6 डिग्री सेल्सियस तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान सिरोही में 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षणों के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में नमी की औसत मात्रा 40 से 100 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार रविवार को अजमेर में22.3 डिग्री, जयपुर में 24.2 डिग्री, सीकर में 22.5 डिग्री, कोटा में 25.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 23.2 डिग्री, बाड़मेर में 25.7 डिग्री, जैसलमेर में 25.0 डिग्री, जोधपुर में 23.7 डिग्री, बीकानेर में 25.2 डिग्री, चूरू में 24.8 डिग्री और श्री गंगानगर में 21.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

तेज बारिश का ऑरेज अलर्ट
Photo Credit: Social Media X
6 अक्टूबर पूरे राजस्थान में तेज बारिश का ऑरेज अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से सोमवार 6 अक्टूबर को तीन चार जिलों को छोड़कर पूरे राजस्थान में तेज बारिश का ऑरेज अलर्ट जारी किया है. बारिश के साथ तेज अंधड़ और ओलावृष्टि की चेतावनी भी जारी की गई है. बेमौसम बारिश का मौसम अगले तीन दिन जारी रहने की संभावना है.यह सिस्टम 8 अक्टूबर तक सक्रिय रहेगा.
पूर्वी और पश्चिमी दोनों राजस्थान पर पड़ेगा असर
इस मौसम बदलाव का असर पूर्वी और पश्चिमी दोनों राजस्थान पर पड़ेगा. जयपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर, जोधपुर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और बारां समेत कई जिलों में अगले 48 घंटों में तेज बारिश और ओलों की आशंका जताई गई है.
यह भी पढ़ें: SMS Hospital Live Updates: जयपुर के SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लगी आग, 6 की मौत; सीएम भजनलाल शर्मा पहुंचे
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.