विज्ञापन

Rajasthan Weather Update: अगले चार दिन चलेगी धूल भरी हवाएं, औसत तापमान पहुंचा 44 डिग्री के पार

मौसम विभाग के मुताबिक, गंगानगर में अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अगले तीन चार दिन कई जिलों में धूल भरी हवाएं चलेगी.

Rajasthan Weather Update: अगले चार दिन चलेगी धूल भरी हवाएं, औसत तापमान पहुंचा 44 डिग्री के पार
फाइल फोटो

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में लगातार तापमान बढ़ते जा रहा है. जिससे लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ने लगी है. वहीं अब प्रदेश के कई जिलों में हीट वेव चलने लगी है. राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में शुक्रवार (16 मई) को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. वहीं मौसम विभाग ने धूल भरी हवाओं चलने की चेतावनी दी है. इसके लिए लोगों को अलर्ट किया जा रहा है.

भीषण गर्मी में बढ़ रहा तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक, गंगानगर में अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने राज्य में भीषण गर्मी का दौर जारी रहने का अनुमान जताया है. जयपुर स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, चुरू में 45.6 डिग्री, बीकानेर में 45.2 डिग्री, जैसलमेर व फलोदी में 44.6 डिग्री, पिलानी में 44.5 डिग्री, बाड़मेर में 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि राजधानी जयपुर में 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

कहां चलेगी धूल भरी हवाएं

मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन से चार दिन जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में तेज धूल भरी हवाएं चलने का अनुमान है. इसी तरह बीकानेर, गंगानगर जिलों में 20 मई तक अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री दर्ज होने व कहीं-कहीं लू चलने और शेष अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 42-44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है.

विभाग ने राज्य के उत्तरी भागों में 19-20 मई को कुछ स्थानों पर दोपहर बाद हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: ऐसा गांव जहां 78 साल बाद भी गंदा पानी पीने को हैं मजबूर, नसीब से मिलता नदी का मटमैला पानी

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में 2 करोड़ की सरकारी जमीन कौड़ी के भाव में बिकी, पहले NRI फिर कांग्रेस के बड़े नेता को बेची गई

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close