Winter in Rajasthan: नवंबर की शुरुआत के साथ ही राजस्थान में सर्दी (Winter in Rajasthan)बढ़ने के संकेत मिलने लगे हैं. सुबह और रात में ठंड का अहसास लोगों को होने लगा है. इसके साथ ही राजस्थान में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, सोमवार को राज्य में मौसम अधिकतर शुष्क रहा, जो नवंबर महीने की शुरुआत से ही बना हुआ है.
बीकानेर संभाग में कहीं कहीं हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा रहने की सम्भावना | अपडेट : 12 नवम्बरhttps://t.co/e3xFke5t3J
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) November 12, 2024
बीकानेर में छाई रही धुंध
जयपुर मौसम विभाग (IMD, Jaipur) की रिपोर्ट के अनुसार बीकानेर (Biakner)संभाग में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम कोहरे का असर देखने को मिला है. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम तापमान सिरोही (Sirohi) (AWS) में 12.2 डिग्री सेल्सियस तो वही जालोर (Jalore) में भी न्यूनतन तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने के संकेत दिए हैं. क्योंकि अब प्रदेश में पारा लगातार गिरने लगा है.
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) November 12, 2024
कोहरे के साथ बढ़ेगी सर्दी
सुबह शाम की पड़ रही सर्दी को देखते हुए लोगों ने गर्म कपड़े निकालना शुरू कर दिया है. हालांकि, अभी रजाई वाली ठंड के लिए लोगों को इंजतार करना पड़ेगा. लेकिन अब लगातार कुछ इलाको में कोहरे बढ़ने के साथ ही सर्दी का प्रकोप भी बढ़ेगा. वहीं, मौसम विभाग ने इस बार रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ने की उम्मीद जताई है.
दिसंबर से पड़ेगी कड़ाके की सर्दी
इसके अलावा मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इस बार सर्दी भले ही देर से आए लेकिन परेशान करने वाली होगी. विभाग के अनुसार दिसंबर मध्य से जनवरी तक राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले ज्यादा ठंड पड़ेगी. और यह कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है.