
Rain alert in Rajasthan: राजस्थान के अनेक भागों में 5 और 6 अक्टूबर को बारिश होने की संभावना है. बीकानेर, जयपुर, उदयपुर संभाग, शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश, ओलावृष्टि होने की प्रबल संभावना है. कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से भारी बारिश होने का अनुमान जाहिर किया गया है, जो 7 अक्टूबर तक जारी रह सकती है. 8 अक्टूबर से अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा.
राजस्थान मौसम अपडेट 4 अक्टूबर
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) October 4, 2025
दिनांक 5-6 अक्टूबर को राज्य के अनेक भागों में तेज गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। बीकानेर, जयपुर, उदयपुर संभाग, शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश, ओलावृष्टि होने की प्रबल संभावना है। 8 अक्टूबर से मौसम शुष्क रहने की प्रबल संभावना है। pic.twitter.com/jxhMsg6QaU
कल इन जिलों में होगी ओलावृष्टि
कल (6 अक्टूबर) को अलवर, झुंझुनूं, खैरथल-तिजारा, कोटपुलती-बहरोड़, सीकर, बीकानेर, चूरू, डीडवाना-कुचामन, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में मेघगर्जन और ओलावृष्टि की संभावना है. 7 अक्टूबर (रविवार) को अलवर, धौलपुर, दौसा, डीग, धौलपुर, करौली, खैरथल-तिजारा और सवाई माधोपुर में भारी वर्षा की संभावना है.
श्रीगंगानगर में ठंड की दस्तक, नजर आने लगी हल्की धुंध
वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने से मौसम ने करवट ली है. राजस्थान के किसी हिस्से में भारी बारिश की संभावना है तो वहीं, तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है. श्रीगंगानगर जिले में भारी गिरावट के साथ ठंडक बढ़ गई है. शनिवार (10 अक्टूबर ) सुबह ग्रामीण इलाकों और बॉर्डर एरिया में हल्की धुंध महसूस हुई. वाहनों और पेड़-पौधों पर ओस की बूंदें साफ नजर आईं, जो गुलाबी ठंड की शुरुआत का संकेत दे रही है.
यह भी पढ़ेंः जयपुर के SMS अस्पताल में रोबोट की सहायता से किडनी का ट्रांसप्लांट, मां ने बेटे को दी किडनी
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.