विज्ञापन

Rajasthan Weather: तपने लगा बाड़मेर, 40 डिग्री पहुंचा पारा, IMD ने बताया कितने घंटे बाद मिलेगी राहत

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में स्थित बाड़मेर जिले में सोमवार को तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच गया। जिससे लोगों का हाल बेहाल हो गया. ऐसे में मौसम विभाग ने 48 घंटे बाद तापमान में बदलाव के संकेत दिए हैं.

Rajasthan Weather: तपने लगा बाड़मेर,  40 डिग्री पहुंचा पारा, IMD ने बताया कितने घंटे बाद मिलेगी राहत
Rajasthan Weather

Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में मार्च के महीने में गर्मी ने अपने तेवर तीखे करना शुरू कर दिया है. बाड़मेर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. रविवार से ही ज्यादातर शहरों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है जो सोमवार को भी जारी रही. इस दौरान 2 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई और ज्यादातर शहरों में पारा 35 डिग्री से ऊपर रहा. मौसम विभाग के अनुसार 48 घंटों के बाद मौसम में बदलाव आने के आसार बन सकते है.

बाड़मेर में तपने लगी धरती

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को बाड़मेर में पारा 1.1 डिग्री की उछाल के साथ 40 डिग्री को पार कर गया. यहां अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रात के तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला भी दिखाई दिया. इसके चलते कई शहरों के तापमान में गिरावट दर्ज हुई तो कई में तापमान बढ़ गया. जयपुर में दिन का तापमान 0.6 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 35.1 डिग्री सेल्सियस व रात का पारा 1.4 डिग्री की गिरावट के साथ 17.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वही सबसे नयूनतम तापमान बारां में 11.7  डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को अजमेर में 35.8 डिग्री, अलवर में 35.4 डिग्री, जयपुर में 35.1 डिग्री, सीकर में 34.0 डिग्री, कोटा में 36.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 37.9 डिग्री, बाड़मेर में 40.6 डिग्री, जैसलमेर में 39.8 डिग्री, जोधपुर में 38.1 डिग्री, बीकानेर में 37.5 डिग्री, चूरू में 36.5 डिग्री, श्री गंगानगर में 35.9 डिग्री और माउंट आबू में 26.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

48 घंटे बाद बदल सकता है मौसम

मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश के तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है, लेकिन इसके बाद उत्तरी हवाओं के असर से 2-3 डिग्री की गिरावट की संभावना है. वहीं विभाग के अनुसार मार्च के अंत तक तापमान फिर से 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है. अप्रैल-मई में और भी तेज गर्मी पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार अगर कोई नया एंटी साइक्लोनिक सिस्टम बनता है तो राजस्थान के कई शहरों में फिर से लू के हालात बन सकते हैं.

यह भी पढ़ें: मेहंदीपुर बालाजी धाम में पकड़ा गया फर्जी ADM, उत्तर प्रदेश के शातिर ने खुद को बताया दिल्ली का अधिकारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close